VIDEO: बी प्राक के नए गाने पर गौहर खान ने पति जैद दरबार संग किया जबरदस्त डांस

गौहर खान और जैद दरबार (फोटो साभारः Instagram/gauaharkhan)
बी प्राक (B Praak) के नए गाने 'मजा' (Mazaa) पर गौहर खान (Gauahar Khan) अपने पति जैद (Zaid Darbar) के साथ रोमांटिक डांस करती नजर आ रही हैं. इसका एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 2, 2021, 11:54 AM IST
नई दिल्लीः फिल्म प्रेमी अच्छे से जानते हैं कि एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) कितनी अच्छी डांसर हैं. उनके पति जैद (Zaid Darbar) तो पेशे से कोरियोग्राफर हैं. यह कपल अक्सर अपने डांस के शानदार वीडियो शेयर करता रहता है. इस कपल के वीडियोज को कुछ ही मिनटों में लाखों व्यूज मिल जाते हैं. हाल में गौहर खान का अपने पति जैद के साथ डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. दोनों बी प्राक के नए गाने पर रोमांटिक डांस कर रहे हैं. फैंस को उनका यह गाना काफी पसंद आ रहा है. दोनों के हावभाव कमाल के दिख रहे हैं.
मशहूर सिंगर बी प्राक का नया गाना 'मजा' रिलीज के बाद से ही चर्चा में है. गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. हर कोई इस गाने को अपनी तरह से इंजॉय कर रहा है. गौहर और जैद ने डांस करके इसका लुत्फ उठाया. वीडियो में गौहर अपने पति जैद दरबार के साथ शानदार डांस मूव दिखा रही हैं. यही नहीं, दोनों जिस तरह से रोमांटिक डांस कर रहे हैं, उसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं.

हाल में सुनने में आया था कि डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' (Nach Baliye) के मेकर्स की गौहर खान और जैद दरबार से बात चल रही है. अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. अगर यह जोड़ी शो में शामिल होती है, तो यकीनन शो को एक शानदार जोड़ी का साथ मिलेगा और 'नच बलिए सीजन 10' के लिए अपनी स्वीकृति देने वाला यह दूसरा कपल बन जाएगा.
बता दें, गौहर खान 2009 में डांस रिऐलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आईं थीं जिसमें वह दूसरे नंबर पर थीं. उन्होंने फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द इयर' के जरिए फिल्म डेब्यू किया था. इसके बाद गौहर खान फिल्म 'इश्कजादे' में अपने डांस नंबर के कारण चर्चा में थीं. वह अपने वीडियोज को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. हाल ही में वह वेब सीरीज 'तांडव' में भी दिखी थीं.
मशहूर सिंगर बी प्राक का नया गाना 'मजा' रिलीज के बाद से ही चर्चा में है. गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. हर कोई इस गाने को अपनी तरह से इंजॉय कर रहा है. गौहर और जैद ने डांस करके इसका लुत्फ उठाया. वीडियो में गौहर अपने पति जैद दरबार के साथ शानदार डांस मूव दिखा रही हैं. यही नहीं, दोनों जिस तरह से रोमांटिक डांस कर रहे हैं, उसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं.
View this post on Instagram
बता दें, गौहर खान 2009 में डांस रिऐलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आईं थीं जिसमें वह दूसरे नंबर पर थीं. उन्होंने फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द इयर' के जरिए फिल्म डेब्यू किया था. इसके बाद गौहर खान फिल्म 'इश्कजादे' में अपने डांस नंबर के कारण चर्चा में थीं. वह अपने वीडियोज को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. हाल ही में वह वेब सीरीज 'तांडव' में भी दिखी थीं.