गौहर खान के जीवन साथी जैद दरबार उनसे बारह साल छोटे हैं (फोटो साभारः Instagram/gauaharkhan)
नई दिल्लीः फिल्म प्रेमी अच्छे से जानते हैं कि एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) कितनी अच्छी डांसर हैं. उनके पति जैद (Zaid Darbar) तो पेशे से कोरियोग्राफर हैं. यह कपल अक्सर अपने डांस के शानदार वीडियो शेयर करता रहता है. इस कपल के वीडियोज को कुछ ही मिनटों में लाखों व्यूज मिल जाते हैं. हाल में गौहर खान का अपने पति जैद के साथ डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. दोनों बी प्राक के नए गाने पर रोमांटिक डांस कर रहे हैं. फैंस को उनका यह गाना काफी पसंद आ रहा है. दोनों के हावभाव कमाल के दिख रहे हैं.
मशहूर सिंगर बी प्राक का नया गाना ‘मजा’ रिलीज के बाद से ही चर्चा में है. गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. हर कोई इस गाने को अपनी तरह से इंजॉय कर रहा है. गौहर और जैद ने डांस करके इसका लुत्फ उठाया. वीडियो में गौहर अपने पति जैद दरबार के साथ शानदार डांस मूव दिखा रही हैं. यही नहीं, दोनों जिस तरह से रोमांटिक डांस कर रहे हैं, उसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं.
View this post on Instagram
हाल में सुनने में आया था कि डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ (Nach Baliye) के मेकर्स की गौहर खान और जैद दरबार से बात चल रही है. अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. अगर यह जोड़ी शो में शामिल होती है, तो यकीनन शो को एक शानदार जोड़ी का साथ मिलेगा और ‘नच बलिए सीजन 10’ के लिए अपनी स्वीकृति देने वाला यह दूसरा कपल बन जाएगा.
बता दें, गौहर खान 2009 में डांस रिऐलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में नजर आईं थीं जिसमें वह दूसरे नंबर पर थीं. उन्होंने फिल्म ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द इयर’ के जरिए फिल्म डेब्यू किया था. इसके बाद गौहर खान फिल्म ‘इश्कजादे’ में अपने डांस नंबर के कारण चर्चा में थीं. वह अपने वीडियोज को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. हाल ही में वह वेब सीरीज ‘तांडव’ में भी दिखी थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gauhar Khan