होम /न्यूज /मनोरंजन /बाप ने बनाई 'मकड़ी', बेटे ने 'कुत्ते', कई जानवरों पर आया फिल्ममेकर्स का दिल, 'सांड की आंख' भी नहीं छोड़ी!

बाप ने बनाई 'मकड़ी', बेटे ने 'कुत्ते', कई जानवरों पर आया फिल्ममेकर्स का दिल, 'सांड की आंख' भी नहीं छोड़ी!

'कुत्ते', 'लकड़बग्घा' जानवरों के नाम पर रखे गए फिल्मों के टाइटल. (फोटो साभार: Poster)

'कुत्ते', 'लकड़बग्घा' जानवरों के नाम पर रखे गए फिल्मों के टाइटल. (फोटो साभार: Poster)

आसमान भारद्वाज (Aasman Bhardwaj) की डेब्यू फिल्म ‘कुत्ते’ (Kuttey) की खूब चर्चा हो रही हैं. फिल्म का टाइटल सुर्खियों मे ...अधिक पढ़ें

मुंबई: विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) के बेटे आसमान भारद्वाज (Aasman Bhardwaj) ने भी फिल्म ‘कुत्ते’ (Kuttey) से निर्देशन में कदम रख दिया है. आसमान की फिल्म अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होने वाली है, वहीं संगीतकार से डायरेक्टर बने विशाल ने जिस पहली फिल्म का निर्देशन किया था, उसका नाम ‘मकड़ी’ (Makdee) था. बहरहाल, विशाल ने बेटे के हाथों में बैटन पकड़ा दी है. आसमान की फिल्म स्टारकास्ट और गाने की वजह से तो चर्चा में है ही, इसके टाइटल ने भी ध्यान खींचा है. ऐसे में, उन सभी फिल्मों की याद आ गई, जिनके नाम जानवरों और कीड़े-मकोड़ों के नाम पर रखे गए थे. ‘कुत्ते’ के अलावा, उन 8 फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनके नाम कीड़े और जानवरों के नाम पर रखे गए हैं.

1-‘लकड़बग्घा’ 
विक्टर मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘लकड़बग्घा’ भी ‘कुत्ते’ के साथ ही रिलीज होगी. ‘लकड़बग्घा’ में लीड रोल अंशुमन झा निभा रहे हैं. इस फिल्म में समुद्र के रास्ते होने वाली तस्करी की कहानी दिखाई जाएगी. अंशुमन जानवरों के रक्षक की भूमिका निभा रहे हैं.

 2-‘भेड़िया’
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भेड़िया’ हाल ही में रिलीज हुई थी. वरुण धवन का इस फिल्म में एक अलग अंदाज देखने को मिला था. इस फिल्म में वरुण के अपोजिट कृति हैं. अमर और वरुण दोनों को ‘भेड़िया’ से काफी उम्मीदें थीं, जो पूरी नहीं हुईं.

3-‘टाइगर’
सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलमान और कैटरीना कैफ की सुपरहिट फिल्म ‘टाइगर’ की सफलता से उत्साहित होकर मेकर्स ने पार्ट-2 ‘टाइगर जिंदा है’ बनाया, अब पार्ट-3 आने वाला है.

4-‘शेरनी’
विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ पिछले साल अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. ‘शेरनी’ में जंगल के राजा की दिक्कतों को बताने की कोशिश की गई थी. लीड एक्ट्रेस विद्या बालन ने शानदार काम किया है.

5-‘सांड की आंख’
सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म ‘सांड की आंख’ में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं. इस फिल्म की कहानी 60 साल की शार्पशूटर दादी चंद्रो और प्रकाशी तोमर पर आधारित है. पितृसत्तात्मक समाज में एक दिन दोनों महिलाओं को अपने शूटिंग टैलेंट का पता चल जाता है, फिर तो दुनिया इनके हुनर से वाकिफ हो जाती है.

6-‘नागिन’
रीना रॉय और सुनील दत्त की फेमस फिल्म ‘नागिन’ साल 1976 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. रीना-सुनील के अलावा इस फिल्म में जितेंद्र, फिरोज खान, रेखा और मुमताज जैसे दिग्गज एक्टर्स थे.

7-‘हाथी मेरे साथी’
हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और तनुजा स्टारर इस फिल्म में हाथियों को दिखाया गया. हाथियों के इर्द-गिर्द रची गई ये फिल्म साल 1971 में रिलीज हुई थी. सलीम-जावेद ने स्क्रिप्ट लिखी थी और एम ए थिरुमगम ने इसे निर्देशित किया था. ये अपने समय की सुपरहिट फिल्म रही थी.

ये भी पढ़िए-राजेश खन्ना-अंजू महेंद्रू की 17 साल नहीं हुई बात, एक ट्विस्ट और EX गर्लफ्रेंड से बन गईं ‘काका’ की राजदार

ये भी पढ़िए-60 के दशक में पहली बार ‘बिकिनी गर्ल’ ने मचा दिया था तहलका, सास को नहीं लगने दी भनक, विरोध में लगे थे पोस्टर!

8-‘मकड़ी’
अब आखिर में बात विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘मकड़ी’ की. विशाल के निर्देशन में बनी ये शानदार फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी. शबाना आजमी, श्वेता प्रसाद, मकरंद देशपांडे जैसे कलाकारों की इस फिल्म में दो लड़कियों और एक चुड़ैल की कहानी है. एक बड़ी मकड़ी जो लोगों को जानवर बना देती है.

Tags: Bhediya, Entertainment Special, Hathi Mere Saathi, Saand Ki Aankh, Vishal Bhardwaj

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें