विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. देसी टच के साथ आ रही इस फिल्म में
, विजय राज जैसे शानदार एक्टर नजर आने वाले हैं. दो लड़ाकू बहनों की कहानी लेकर आ रही इस फिल्म की कहानी चरण सिंह पाठिक की कहानी 'दो बहनें' पर आधारित है.
फिल्म की कहानी दो बहनों बड़की और छुटकी की है जिनके रिश्ते को फिल्म में भारत और पाकिस्तान बताया गया है. दोनों हमेशा लड़ती रहती हैं. दोनों के बीच ऐसी कुश्ती दिखाई गई है कि बीच में आपको दंगल ही याद आ जाएगी. अब सान्या ने तो कुश्ती की ट्रेनिंग ली है. इस फिल्म में वो सारे पैंतरे खूब काम आए होंगे. इसके अलावा दोनों बहनों के बीच आग सुलगाते नजर आएंगे सुनील ग्रोवर. अपने बेमिसाल अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाले सुनील यहां भी कमाल करते नजर आ रहे हैं.
ये फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रोड्यूसर अजय कहते हैं कि वह लंबे समय से विशाल भारद्वाज के साथ काम करना चाहते थे. अब फाइनली उनकी ये इच्छा पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा, जब मैंने उनसे स्क्रिप्ट सुनी, मुझे बेहद पसंद आई. यह एकदम अलग जॉनर की फिल्म है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 15, 2018, 09:31 IST