विवेक अग्निहोत्री Y कैटेगरी सिक्योरिटी के साथ दिखे, भड़के यूजर्स ने कहा- मेरे टैक्स के पैसे से दिखावा मत करो
Written by:
Agency:News18.com
Last Updated:
Vivek Agnihotri Controversy: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने Y कैटेगरी के सुरक्षा कवर में चलने का एक वीडियो शेयर किया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए.
विवेक अग्निहोत्री को गृह मंत्रालय से 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा मिली है. ( twitter.com/vivekagnihotri )नई दिल्ली. ‘द कश्मीर फाइल्स’ (the kashmir files) फिल्म के निर्माता- निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उनको वाई-कैटेगरी के सुरक्षा कवर के साथ सड़कों पर चलते देखा जा सकता है. निर्देशक ने कहा कि उन्हें कश्मीर में ‘हिंदुओं के नरसंहार’ को सिनेमा के पर्दे पर दिखाने की कीमत चुकानी पड़ रही है. निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म कश्मीर फाइल्स का जिक्र कर रहे थे, जो 90 के दशक में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है. उन्होंने लिखा कि ‘कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार को दिखाने के लिए कीमत चुकानी पड़ती है. एक हिंदू बहुसंख्यक देश में. अभिव्यक्ति की आजादी, हा!’ #ImprisonedInOwnCountry #Fatwa
हालांकि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना भी करना पड़ा. क्योंकि कुछ नेटिजेंस ने उन पर सिक्योरिटी कवर हासिल करने के लिए जनता के टैक्स के पैसे का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. एक यूजर ने लिखा कि ‘कीमत इस देश के आम टैक्सपेयर्स चुका रहे हैं और आप उनकी ओर से चुकाए गए पैसे से मिली अपनी सिक्योरिटी का दिखावा कर रहे हैं. आपको कोई सुरक्षा का खतरा नहीं है. और अगर है ही तो आप प्राइवेट सिक्योरिटी क्यों नहीं रख लेते. आप जनप्रतिनिधि नहीं हैं. अपनी विलासिता के लिए भुगतान करें.’
The price one has to pay to show the Genocide of Hindus in Kashmir. In a Hindu majority country.
Freedom of expression, ha! #ImprisonedInOwnCountry #Fatwa pic.twitter.com/9AZUdbTyca— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 23, 2022
जबकि एक अन्य यूजर ने अपने कमेंट में लिखा कि क्या आप मेरे टैक्स के पैसे से दिखावा नहीं कर रहे? एक दूसरे यूजर ने लिखा कि यह करदाताओं के पैसे की बेवजह बर्बादी है.
गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री को इस साल की शुरुआत में उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज के बाद गृह मंत्रालय से पैन इंडिया कवर के साथ सीआरपीएफ की ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. वह वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ पर काम कर रहे हैं. जो कि सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़ी साजिशों और चुनौतियों का सामना करने पर आधारित है. विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ 15 अगस्त, 2023 को 10 से अधिक भाषाओं में रिलीज होने वाली है.
About the Author
Rakesh Singh
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें