विवेक अग्निहोत्री ने 'द कश्मीर फिल्म' को डायरेक्ट किया है. (फोटो साभारः Instagram @vivekagnihotr)
मुंबई. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लगातार एक से बढ़कर एक अचीवमेंटस मिल रहे हैं. एक दिन पहले विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को स्विट्जरलैंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की ऑफिशियल सेलेक्शन कैटेगरी में सेलेक्ट कर लिया गया है. अब उन्होंने एक कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के साथ एक और खुशखबरी शेयर की है. उन्होंने बताया कि आईएमडीबी की तरफ से उन्हें अवॉर्ड दिया गया है. यह अवॉर्ड उनकी फिल्म की वजह से उन्हें मिला है.
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें से एक तस्वीर में वह अपने हाथ में आईमडीबी के लोगो वाली एक ट्रॉफी लिए खड़े हैं. ये ट्रॉफी उन्हें फिल्म द कश्मीर फाइल्स की वजह से मिली है. यह फिल्म साल 2022 की मॉस्ट पॉपुलर फिल्म बनी है. विवेक ने ट्रॉफी की तीन और तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से एक तस्वीर में एक सर्टिफिकेट भी दिख रहा है.
विवेक अग्निहोत्री ने इस अवॉर्ड और सराहना के लिए आईएमडीबी (Imdb Most Popular Film 2022) को टैग करते हुए आभार जताया है. उन्होंने लिखा, “आईएमडीबी की तरफ से ये अमूल्य अवॉर्ड पाकर खुश हूं. साल 2022 की मॉस्ट पॉपुलर फिल्म जज करने के लिए धन्यवाद. यह सच में लोगों की फिल्म है.” विवेक की इस पोस्ट पर फिल्म में लीड एक्टर रहे दर्शन कुमार ने तालियों और दिल वाले इमोजीस कमेंट किए हैं.
‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता विवेक अग्निहोत्री को दिल्ली HC से मांगनी पड़ी माफी, जानें वजह
बता दें, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को स्विट्जरलैंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Switzerland Intertnational Film Festival) की ‘ऑफिशियल सेलेक्शन’ कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. विवेक अग्निहोत्री ने कहा, “यह बताते हुए खुशी हो रही कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रतिष्ठित स्विट्जरलैंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की ‘ऑफिशियल सेलेक्शन’ कैटेगरी के लिए चुना गया है.”
‘द कश्मीर फाइल्स’ एक ऐसी फिल्म है, जो 1990 के पलायन के दौरान कश्मीरी पंडित समुदाय के दर्द, पीड़ा और संघर्ष को बयां करती है. फिल्म ने दुनिया भर में 340.92 करोड़ रुपये की कमाई की है.
.
Tags: The Kashmir Files, Vivek Agnihotri
PHOTOS: 25 वर्ष से तैनात सुरक्षाकर्मी के बेटे की शादी में शामिल हुए सीएम शिवराज, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी रहे मौजूद
PHOTOS: मां वैष्णो देवी जाने वाले भक्त कृपया ध्यान दें... जाने से पहले जान लें यहां का मौसम, IMD का यह है लेटेस्ट अपडेट
Nayanthara की जुड़वा बच्चों संग अनदेखी तस्वीरें वायरल, पति Vignesh Shivan बोले- 'कल तुमसे शादी हुई अचानक...'