इस सीरीज में विक्रांत मेस्सी और हरलीन सेठी भी कैमियो किरदार निभाते नजर आए.
मुंबई. कभी-कभी आप किसी से इतना प्यार करने लगते हैं कि आपके बारे में हर चीज बेमायने हो जाती है. देखिये एक ऐसी ही बिलकुल नई प्रेम कहानी 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' (Broken But Beautiful) में. इस रिलेशनशिप ड्रामा के नए सीजन से सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) डिजिटल डेब्यू कर रहे है. इस नए सीजन की खूब चर्चा हो रही है और दर्शक कलाकारों के बेहतरीन परफॉर्मेंस, केमेस्ट्री, म्यूजिक और इमोशन को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह प्यार और दिल टूटने की एक 'इंपरफेक्टली परफेक्ट' कहानी है, जो फैंस के लिए मुस्कुराने की एक और वजह लेकर आया है. दर्शक इसे 18 जून से एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं.
नये जमाने की उलझन भरी लव-लाइव्स (प्रेममय जीवन) को दिखाने वाले इस शो ने 9.3 रेटिंग के साथ आइएमडीबी लिस्ट में 40वां स्थान हासिल कर रिकॉर्ड तोड़ा था. इस सीरीज में विक्रांत मेस्सी और हरलीन सेठी भी कैमियो किरदार निभाते नजर आए.
इस सीरीज में अगत्स्य राव (सिद्धार्थ शुक्ला) और रूमी देसाई (सोनिया राठी) की कहानी दिखाई गई है, जिनकी दुनिया एक-दूसरे से अगल है. अगत्स्य राव, जोकि एक थिएटर डायरेक्टर बनना चाहता है, को रूमी देसाई से प्यार हो जाता है, जो उसकी प्रेरणा है. इन दोनों को ही पता है कि वे क्या चाहते हैं, लेकिन उन्हें किस चीज की जरूरत है, ये वो नहीं जानते. अपने-अपने जुनून को पूरा करने की कोशिशों के दौरान उनका एक-दूसरे से सामना होता है और उन्हें प्यार हो जाता है. दोनों की मुश्किलें उस समय और भी बढ़ जाती हैं, जब इन दोनों को इस बात का अहसास होता है कि प्यार में पड़ने के बजाय प्यार से दूर रहना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है. 10 एपिसोड वाली इस सीरीज को 18 जून से एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देखा जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Broken But Beautiful 3, Siddharth Shukla
रोहन मेहरा से किश्वर मर्चेंट तक, ऑन स्क्रीन निभाया भाई-बहन का किरदार, रियल लाइफ में एकदूजे से कर बैठे प्यार
19 की उम्र में उठ गया सिर से पिता का साया, पैसा कमाने मीलों चलते थे पैदल, बेहद गरीबी में बीता एक्टर का बचपन
हार्दिक पंड्या ने नहीं मानी चयनकर्ताओं की बात! बिना मैच खेले वापस घर लौटने को मजबूर हुआ स्टार बल्लेबाज