होम /न्यूज /मनोरंजन /कभी 100 रुपए के लिए 6 महीने तरसते रहें जितेंद्र, आज हैं करीब 1600 करोड़ की संपत्ति के मालिक, ऐसे पलटी किस्मत

कभी 100 रुपए के लिए 6 महीने तरसते रहें जितेंद्र, आज हैं करीब 1600 करोड़ की संपत्ति के मालिक, ऐसे पलटी किस्मत

बॉलीवुड के फेमस एक्टर जितेंद्र की सफलता की कहानी. (फोटो साभार: tusshark89/Instagram)

बॉलीवुड के फेमस एक्टर जितेंद्र की सफलता की कहानी. (फोटो साभार: tusshark89/Instagram)

दिग्गज एक्टर जितेंद्र (Jeetendra) इन दिनों एक सफल जिंदगी जी रहे हैं. उन्होंने 60 से 90 के दशक तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ...अधिक पढ़ें

मुंबई: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस के साथ सिल्वर स्क्रीन पर जबरदस्त केमिस्ट्री शेयर करने वाले जितेंद्र (Jeetendra) अपनी खास ड्रेसिंग सेंस के लिए मशहूर रहे हैं. जितेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में करीब 121 हिट फिल्में दीं. उनकी जोड़ी रेखा, हेमा मालिनी, श्रीदेवी, जया प्रदा सबके साथ पसंद की गई. उन्होंने 60 से लेकर 90 के दशक लगभग हर लीडिंग एक्ट्रेस के साथ काम किया. एक वक्त ऐसा था कि जितेंद्र इंडस्ट्री में सफलता का दूसरा नाम बन गए थे. शानदार डांस की वजह से जंपिंग जैक के नाम से भी मशहूर हुए, लेकिन सफलता पाने के लिए जितेंद्र ने बहुत संघर्ष किया है.

जितेंद्र एक सफल एक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर और मुंबई में लग्जरी बंगले के मालिक हैं लेकिन पहली फिल्म के लिए उन्हें मात्र 100 रुपए मिले थे, वो भी 6 महीने इंतजार करने के बाद. जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है. शुरूआती दौर में मुंबई के एक चॉल में रहा करते थे. जीतेंद्र के पिताजी और चाचा दोनों ही फिल्मों में ज्वैलरी सप्लाई करने का काम करते थे. जीतेंद्र जब कॉलेज में थे तभी उनके पिता को हार्ट अटैक आया था. पिता के बीमार होने पर घर चलाने में दिक्कत आने लगी. ऐसे में जितेंद्र भी अपने चाचा के साथ धंधे में उतर पड़े.

जूनियर आर्टिस्ट काम किया

फिल्मों के सेट पर जाते जितेंद्र के मन में भी एक्टर बनने की ख्वाहिश जागी. ऐसे में जितेंद्र ने अपने चाचा से फिल्ममेकर व्ही शांताराम से मिलने की गुजारिश की. चाचा ने मुलाकात करवा दी. जितेंद्र ने उनसे फिल्मों में काम मांगा तो शांताराम ने कहा कि तुम कोशिश करना चाहते हो तो करो लेकिन मैं तुम्हें कोई काम नहीं दूंगा. यह सुनकर जितेंद्र बेहद उदास हो गए. लेकिन कुछ समय बाद ही कुछ ऐसा हुआ कि जितेंद्र को उसी शांताराम की तरफ से बुलावा आया, और जितेंद्र के साथ साथ 6 और लड़कों को सेलेक्ट भी कर लिया.

पहली फिल्म के मिले 100 रुपए

जितेंद्र बड़े खुश हुए, लेकिन उनकी खुशी जल्द ही खत्म हो गई जब उन्हें पता चला कि जिस दिन कोई जूनियर आर्टिस्ट नहीं आएगा तब ही काम दिया जाएगा, लेकिन रोज सेट पर आते रहना है. जितेंद्र को कुछ भी काम चाहिए था इसलिए सेट पर रोज आने लगे. इस बीच जितेंद्र ने अपनी कोशिश जारी रखी और एक दिन शांताराम को इम्प्रेस करने में कामयाब हो ही गए. शांताराम ने स्क्रीन टेस्ट लिया, और फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ फिल्म के लिए सेलेक्ट कर लिए गए. 100 रुपए महीने की पगार पर जितेंद्र ने काम किया और 6 महीने बिना पैसे काम करते रहे.

ये भी पढ़िए-असल जिंदगी में भी ‘गुंडागर्दी’ करते थे किरण कुमार, एक मुलाकात ने बदली जिंदगी, बन गए बॉलीवुड के खूंखार विलेन

200 मिलियन डॉलर की संपत्ति बना चुके हैं जितेंद्र

हालांकि ‘गीत गाया पत्थरों ने’ फिल्म उनकी जिंदगी की दिशा बदलने में कामयाब रही और जितेंद्र इसके बाद कामयाबी की कहानी लिखते चले गए. जितेंद्र ने एक के बाद तमाम सुपरहिट यादगार फिल्में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को दी हैं. व्ही शांताराम ने ही उनका नाम रवि कपूर से बदल कर जितेंद्र कर दिया. 80 साल के  एक्टर शानदार जिंदगी बिता रहे हैं. सेलिब्रिटी नेट वर्थ की साइट के मुताबिक जितेंद्र 200 मिलियन डॉलर यानी करीब 16 सौ करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं.

Tags: Entertainment Special, Jeetendra

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें