होम /न्यूज /मनोरंजन /धर्मेंद्र ने जब मायानगरी से निराश होकर घर वापसी का बना लिया था प्लान, फिर इस एक्टर ने दिया था साथ

धर्मेंद्र ने जब मायानगरी से निराश होकर घर वापसी का बना लिया था प्लान, फिर इस एक्टर ने दिया था साथ

धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में सफलता पाने के लिए काफी संघर्ष किया है. (फोटो साभार: aapkadharam/Instagram)

धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में सफलता पाने के लिए काफी संघर्ष किया है. (फोटो साभार: aapkadharam/Instagram)

धर्मेंद्र (Dharmendra) फिल्मफेयर मैगजीन के नेशनल लेवल पर आयोजित हुए नए प्रतिभा पुरस्कार के विजेता थे और पुरस्कार विजेता ...अधिक पढ़ें

मुंबई: धर्मेंद्र (Dharmendra) एक ऐसे हैंडसम एक्टर हैं, जिनकी खूबसूरती की तारीफ दिग्गज फिल्म एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) भी किया करते थे. हाल ही में एक रियलिटी शो पर पहुंचे गोविंदा ने खुलासा किया था कि जब उनकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं तो धर्मेंद्र की फोटो देकर कहा था कि ऐसा ही चाहिए. शानदार पर्सनैलिटी वाले धर्मेंद्र को यूं ही हीमैन का तमगा नहीं मिला है. 8 दिसंबर को अपना 87वां जन्मदिन मनाने जा रहे धर्मेंद्र सफल एक्टर और फिल्ममेकर हैं. बरसों काम करते हुए बहुत नाम कमाया और संपत्ति बनाई, लेकिन एक दिन ऐसा भी था जब  इसी मायानगरी में उन्हें भूखे-प्यासे दिन भी गुजारने पड़े थे. हालात से हार मानते हुए घर वापसी का मन बन लिया, लेकिन एक साथी ऐसा मिला जिसने समझा-बुझा कर रोका और फिर धर्मेंद्र ने इसी फिल्म इंडस्ट्री में दोनों ने सफलता की शानदार इबारत लिखी.

जब कभी निराश, हताश हो जाए तो धर्मेंद्र की कहानी पढ़े और सफलता पाने की कोशिश में जुट जाए. फिल्म इंडस्ट्री में कम ही लोग हैं जिन्हें स्ट्रगल नहीं करना पड़ा है. सब जानते हैं कि मुंबई में पैर जमाने के लिए लोगों को कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं. स्ट्रगल कई बार इतना लंबा खिंच जाता है कि हालात से समझौता कर घरवापसी का प्लान बना लेते हैं. कुछ ऐसा भी धर्मेंद्र भी करने वाले थे, लेकिन मनोज कुमार की दोस्ती ने उन्हें संभाल लिया.

काम नहीं मिलने से निराश हो गए थे धर्मेंद्र
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र जब पंजाब से आकर मुंबई में किस्मत आजमा रहे थे तो उन्हीं दिनों उनकी मुलाकात मनोज कुमार से हुई. दोनों एक ही राह पर थे, लिहाजा दोस्ती पक्की हो गई. कहते हैं कि मनोज कुमार तो घोस्ट राइटर के तौर पर काम कर अपने खर्चे-पानी का जुगाड़ कर लिया करते थे, लेकिन धर्मेंद्र के पास ऐसा कुछ नहीं था. जिस फिल्म के भरोसे पंजाब से मुंबई आए, वह बनी ही नहीं. संघर्ष करते-करते जब लंबा समय बीत गया और काम नहीं मिला और खाने की भी दिक्कत होने लगी तो घर लौटने का फैसला कर लिया.

dharmendra

धर्मेंद्र ने फिर अपने फैंस को दिलाई पुरानी फिल्मों की याद. (फोटो साभार: aapkadharam/Instagram)

घर जाने के लिए ट्रेन में बैठ गए थे धर्मेंद्र
कहते हैं एक दिन निराश धर्मेंद्र स्टेशन पहुंचें और ट्रेन में बैठ भी गए थे,तभी इसकी जानकारी मनोज कुमार को हुई और वह तुरंत स्टेशन पहुंचें और धर्मेंद्र को ट्रेन से उतार लिया. बहुत समझाया और हौसला दिया कि धीरज रखो, जल्द काम मिल जाएगा. खौर मनोज का समझाना काम आया और वापस लौट आए. साल 1960 में धर्मेंद्र को अर्जुन हिंगोरानी ने फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ के साथ अपनी एक्टिंग पारी की शुरुआत की. इसके बाद तो पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा.

amitabh bachchan, dharmendra

शोले के सेट पर जाते समय अमिताभ-धर्मेंद्र करते थे खूब मस्ती. (फोटो साभार: aapkadharam/Instagram)

धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में लिखी सफलता की कहानी
एक से बढ़कर फिल्में अपने दम पर हिट करवाने वाले धर्मेंद्र के बच्चे भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने. धर्मेंद्र ने एक्टिंग के अलावा फिल्में भी बनाई और आज भी एक्टिव रहते हैं और अक्सर रियलिटी शोज पर नजर आते हैं.

Tags: Dharmendra, Entertainment Throwback, Manoj kumar

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें