होम /न्यूज /मनोरंजन /जब हेमा मालिनी ने शूटिंग के दौरान सफेद साड़ी पहनने से किया इनकार, मनोज कुमार ने दी सजा! अजीबोगरीब थी वजह

जब हेमा मालिनी ने शूटिंग के दौरान सफेद साड़ी पहनने से किया इनकार, मनोज कुमार ने दी सजा! अजीबोगरीब थी वजह

मल्टीस्टाररर फिल्म में साथ नजर आए थे हेमा मालिनी और मनोज कुमार 
. (फोटो साभार: Film History Pics/twitter)

मल्टीस्टाररर फिल्म में साथ नजर आए थे हेमा मालिनी और मनोज कुमार . (फोटो साभार: Film History Pics/twitter)

Hema Malini Life Story: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपने समय में इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल ...अधिक पढ़ें

मुंबई. हेमा मालिनी और मनोज कुमार की फिल्म ‘क्रांति’ के किस्से अक्सर सामने आते रहते हैं. इस फिल्म में हेमा मालिनी ने एक ऐसी गलती कर दी थी जिसके बाद फिल्म अभिनेता मनोज कुमार ने उनकी जमकर क्लास लगाई दी. हद तो तब हुई जब एक्टर ने उन्हें पूरे दिन सेट पर बैठाए रखा और कोई सीन शूट नहीं किया. लेकिन आखिर हुआ क्या था. आइए जानते हैं.

हेमा मालिनी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत से ही सुर्खियों में छाई रही है. कभी वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती आई है. आज हम हेमा के की फिल्म के सेट पर हुए किस्से के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. हेमा मालिनी ने अभिनेता धर्मेंद्र संग साल 1980 में शादी की थी. उस दौरान हेमा फिल्म क्रांति के लिए शूट कर रही थीं. जिस वजह से उन्हें शादी के अगले दिन ही सेट पर जाना पड़ा था. लेकिन शादी के अगले दिन ही उनसे एक ऐसी गलती हुई जिसके बाद मनोज कुमार ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी.

हेमा मालिनी की मनोज कुमार ने लगाई थी क्लास
बात उस समय की है जब हेमा एक साथ दो फिल्में ‘क्रांति’ और ‘रजिया सुल्तान’ की शूटिंग कर रही थीं. शादी के अगले ही दिन हेमा ‘क्रांति’ की शूटिंग के सेट पर पहुंची. एक्ट्रेस ने मनोज कुमार से शूटिंग से जल्दी काम खत्म कर घर जाने की बात कही. क्योंकि उन्हें अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग भी करनी थी. मनोज को लग रहा था कि वह रजिया सुल्तान को ज्यादा तवज्जो दे रही थी. लेकिन हेमा बिना बताए दूसरी फिल्म में काम करना मनोज कुमार को रास नहीं आया और वह उनसे नाराज हो गए.

kranti-film-dilip-kumar-manoj-kumar

‘क्रांति’ फिल्म में कलाकारों की फौज थी. (फोटो साभार: Movies N Memories/twitter)

शादी के अगले ही दिन पहननी थी सफेद साड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी से अगले ही दिन हेमा को विधवा बनने का रोल प्ले करना था. कहा जाता है कि, शादी के अगले ही दिन हेमा मालिनी सफेद साड़ी पहन विधवा वाला हिस्सा शूट नहीं करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने ऐसे में जानबूझकर उस दिन शूटिंग नहीं की थी. लेकिन मनोज कुमार भी उनसे काफी खफा थे, क्योंकि उनको बिना बताए वह दूसरी फिल्म साइन कर चुकी थी. इसके बाद मनोज कुमार हेमा को पूरा 1 दिन साइट पर बिठाए रखा और पूरा दिन एक भी सीन की शूट नहीं हुआ था.

बता दें कि मनोज कुमार की फिल्म ‘क्रांति’ बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में हेमा मालिनी के अलावा दिलीप कुमार, मनोज कुमार, शशि कपूर,शत्रुघ्न सिन्हा और परवीन बॉबी जैसे सितारे भी नजर आए थे. मनोज कुमार इस फिल्म में लीड रोल में थे, साथ ही उन्होंने इस फिल्म के निर्देशन की कमान भी संभाली थी.

Tags: Dharmendra, Hema malini, Manoj kumar

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें