होम /न्यूज /मनोरंजन /फिल्म को रियल दिखाने के चक्कर में डायरेक्टर ने चलवाई असली गोलियां, बाल-बाल बचे बोमन ईरानी, बिग बी को ऊंट ने मारी लात

फिल्म को रियल दिखाने के चक्कर में डायरेक्टर ने चलवाई असली गोलियां, बाल-बाल बचे बोमन ईरानी, बिग बी को ऊंट ने मारी लात

बोमन ईरानी और अमिताभ बच्चन एक फिल्म के सेट पर बाल-बाल बचे थे. (फोटो साभारः Instgram @amitabhbachchan/boman_irani)

बोमन ईरानी और अमिताभ बच्चन एक फिल्म के सेट पर बाल-बाल बचे थे. (फोटो साभारः Instgram @amitabhbachchan/boman_irani)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और बोमन ईरानी की 'ऊंचाई' को ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिला. दोनों ने साथ में कई फिल्में ...अधिक पढ़ें

मुंबई. Bollywood Stories: बॉलीवुड दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में से एक है. यहां दुनिया की सबसे ज्यादा फिल्में बनती है. एक्टर्स और डायरेक्टर्स की भरमार है. एक फिल्म को सुपरहिट बनाने में इन डायरेक्टर्स का बड़ा रोल होता है. ये फिल्मों को रियल दिखाने और आम लोगों से जोड़ने के लिए अपने क्रिएटिव दिमाग को बखूबी लड़ाते हैं. कई बार रियल शूट हो जाता है, तो कई बार हवा-हवाई. लेकिन डायरेक्टर्स अपनी मेहनत जारी रखते हैं. यहां हम आपको एक ऐसा किस्सा बता रहे हैं, जिसमें डायरेक्टर ने एक सीन को रियल दिखाने के चक्कर में असली गोलियां चलवा दीं. इसमें दो दिग्गज एक्टर्स की जान खतरे में आ गई थी.

इस डायरेक्टर का नाम विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) है. विधु अपनी फिल्मों में रियलिस्टिक अप्रोच के लिए अपनी पूरी मेहनत और दिमाग लगा देते हैं. लेकिन एक फिल्म के सेट पर उनके इस रियलिस्टिक अप्रोच की वजह से बोमन ईरानी खतरने में पड़ गए थे. इतना ही नहीं, इसी फिल्म के सेट पर अमिताभ बच्चन भी एक हादसे का शिकार हो गए थे. हालांकि उन्हें इसमें ज्यादा चोटें नहीं आई थीं.

शशि कपूर ने डायरेक्टर से कहकर कटवा दिए थे अमिताभ बच्चन के सीन, दी रोल ना करने की सलाह, चौंकाने वाली है वजह

विधु विनोद चोपड़ा ने किया था ये कांड!

ये पूरा मामला है साल 2007 में आई फिल्म ‘एकलव्यः द रॉय गार्ड’ के सेट की. डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने एक एक सीन को रियल बनाने के लिए असली गोलियां चलवाई. दरअसल, फिल्म में बोमन ईरानी (Boma Irani)  राणा साब के किरदार में थे. और अमिताभ बच्चन उनके बॉडीगार्ड एकलव्य थे. दोनों एक कार से रेगिस्तान में जाते हैं. इस दौरान उनक पर गोलियों से हमला होता है. अमिताभ कार से उतरते हैं और गोलियां चलाने वाले को ढूंढ़ते हैं.

Amitabh bachchan Jackie Shroff

‘एक लव्यः द रॉयल गार्ड’ के एक सीन में अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

जैकी श्रॉफ ने चलाई असली गोलियां!

फिर जैकी श्रॉफ पीछे से आते हैं और बोमन ईरानी पर गोलियां चलाते हैं. इस सीन को एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा शूट कर रहे थे. कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीनू ने इस सीन को शूट करने के लिए असली गोलियां चलवाई. रिस्क से भरे सीन से बोमन ईरानी बाल बाल बचे.

अमिताभ बच्चन को ऊंट मारी लात

वहीं, फिल्म के एक और सीन में एक बड़ा हादसा हुआ. विधु विनोद चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) के साथ 400 ऊंटों के बीच एक सीन शूट करना था. इन ऊंटों को दौड़ना था और बिग बी को उनके बीच होना था. शूटिंग के दौरान एक ऊंट बिगड़ गया और उसने अमिताभ बच्चन के सिर पर लात मार दी. शुक्र है कि उन्होंने सिर पर राजस्थानी पगड़ी पहनी हुई थी, इसलिए उन्हें ज्यादा चोटें आईं.

Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news, Jackie Shroff

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें