राजेश खन्ना और नीरजा का था खास कनेक्शन.
मुंबई: राम माधवानी (Ram Madhvani) की फिल्म ‘नीरजा’ (Neerja) 19 फरवरी 2016 में रिलीज हुई थी. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म की सच्ची नायिका नीरजा भनोट (Neerja Bhanot) का रोल पर्दे पर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने निभाया है. मात्र 23 साल की उम्र में बेमिसाल बहादुरी की मिसाल एयर होस्टेस नीरजा, राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की दीवानी थी. अपने जीवन के आखिरी पलों में राजेश की फेमस फिल्म का डायलॉग याद कर रही थीं.
नीरजा दिल खोलकर बिंदास जीने वाली एक 23 साल की युवती थीं. हिम्मत और हौसले से भरपूर नीरजा को राजेश खन्ना के गाने बहुत पसंद थे. नीरजा रातों-रात असल जिंदगी की महान नायिका बन गईं जब हवाईयात्रा के दौरान आतंकियों से भिड़ंत हो गई. दरअसल, 5 सितंबर साल 1986 में मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में यात्रियों की सुरक्षा करते हुए नीरजा खुद शहीद हो गईं.
आतंकियों के आदेश पर नीरजा ने गाया था गाना
‘हीरोइन ऑफ हाईजैक’ के नाम से फेमस नीरजा पर राम माधवानी ने 7 साल पहले एक फिल्म बनाई. इस फिल्म के एक सीन ने दर्शकों को हैरान कर दिया था. आतंकवादियों ने 360 यात्री सवार प्लेन को हाईजैक कर लिया और दहशत के इस माहौल में एक आतंकवादी एयर होस्टेस नीरजा को गाना गाने का आदेश देता है. नीरजा गुस्से से आतंकी को देखती रहती है, नीरजा गाना नहीं गाती है लेकिन आतंकी अपनी पिस्टल एक बच्चे पर तान देता है तो अपने डर और गुस्से पर काबू पाते हुए नीरजा ‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू’ गाने लगती हैं. नीरजा ने एक एक कर सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला लेकिन खुद आतंकियों की गोली का शिकार हो गईं. इस प्लेन में पाकिस्तानी और अमेरिकी भी सवार थे.
नीरजा को पसंद थे राजेश खन्ना के गाने
फिल्म रिलीज होने के बाद ये चर्चा जोरों पर थी कि नीरजा राजेश खन्ना की जबरदस्त फैन थीं. क्या नीरजा भनोट वास्तव में राजेश खन्ना की फैन थीं? इस सवाल का जवाब तो नहीं है लेकिन फिल्म के एक सीक्वेंस में नीरजा का ब्वॉयफ्रेंड जब उसके साथ एयरपोर्ट जा रहा होता है तो वह उसके लिए वही गाना गाते हुए स्टीयरिंग व्हील पर धुन बजाता है’.
ये भी पढ़िए-नेपोटिज्म पर फिर भड़कीं कंगना रनौत, बॉलीवुड अवॉर्ड्स को बताया धोखा, जारी की अपनी लिस्ट
नीरजा ने दिलेरी से बचाई थी यात्रियों की जान
नीरजा भनोट असल जिंदगी की एक ऐसी नायिका हैं जिनकी हिम्मत को दुनिया ने सलाम किया. भारत सरकार ने नीरजा को मरणोपरांत बहादुरी के सबसे बड़े अवॉर्ड अशोक चक्र से सम्मानित किया. साल 2004 में नीरजा के सम्मान में एक डाक टिकट भी जारी किया गया था.
.
Tags: Entertainment Throwback, Ram Madhvani, Sonam kapoor
PHOTOS: 'हिंदू-मुस्लिम की शादी में कोई बुराई नहीं,' आईएएस नियाज खान ने कहा- बॉलीवुड से शुरू हुआ धर्मांतरण
जिस हीरो संग 10 साल तक रहा तब्बू का अफेयर, उसके बेटे से भी है एक्ट्रेस की बॉन्डिंग, खुद किया खुलासा
बुढ़ापे में शादी कर ट्रोल्स के निशाने पर आए आशीष विद्यार्थी, तो दिया करारा जवाब- बोले- 'तो क्या ऐसे ही मर जाएं'