होम /न्यूज /मनोरंजन /हेमा मालिनी से जब पहली बार मिलीं धर्मेंद्र की मां सतवंत कौर, 'ड्रीम गर्ल' ने छुए पैर, जवाब में सास ने कहे सिर्फ 4 शब्द

हेमा मालिनी से जब पहली बार मिलीं धर्मेंद्र की मां सतवंत कौर, 'ड्रीम गर्ल' ने छुए पैर, जवाब में सास ने कहे सिर्फ 4 शब्द

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने 1980 में शादी की थी.

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने 1980 में शादी की थी.

'हेमा मालिनीः बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल' (Hema Malini: Beyond The Dream Girl) में हेमा मालिनी की जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प ...अधिक पढ़ें

मुंबईः बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) को उनकी फिल्मों के अलावा उनके आकर्षक लुक के लिए भी जाना जाता है तभी उन्हें इंडस्ट्री में ‘ड्रीम गर्ल’ का नाम दिया गया. हेमा ने 1968 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने ‘सपनों का सौदागर’ से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद, ‘सीता और गीता’ (Seeta Aur Geeta), ‘शोले’ (Sholay), ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘धर्मात्मा’, ‘बागवान’, और वीर-ज़ारा (Veer Zaara) जैसी कई फिल्मों में काम किया और अपने नॉन-स्टॉप जबरदस्त प्रदर्शन से फैंस को इंप्रेस किया.

आज हेमा मालिनी लाखों दिलों पर राज करती हैं, लेकिन उनका दिल हमेशा से सिर्फ बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेद्र के लिए ही धड़का है. हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से 1980 में शादी की थी. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की साथ में उनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं. लेकिन, हेमा से शादी करने से पहले ही धर्मेंद्र प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे. प्रकाश के साथ धर्मेंद्र के दो बेट, सनी देओल और बॉबी देओल और दो बेटियों विजिता देओल और अजिता देओल थे.

हेमा मालिनी की बायोग्राफी ‘हेमा मालिनीः बेयोन्ड द ड्रीम गर्ल’ में राम कमल मुखर्जी ने अभिनेत्री की जिंदगी से जुड़े कई किस्से बताए हैं. इन्हीं में से एक हेमा की पहली प्रेग्नेंसी से भी जुड़ा है. हेमा ने राम कमल मुखर्जी से बातचीत में खुद उस किस्से का जिक्र किया था, जब वह पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं और उनकी सास सतवंत कौर बिना किसी को कुछ बताए उनसे मिलने एक डबिंग स्टूडियो पहुंच गई थीं.

dharmendra and hema malini

धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से बिना तलाक लिए हेमा मालिनी से शादी की. (फोटो साभार: bombaybasanti/Instagram)

इस किस्से को याद करते हुए हेमा मालिनी ने बताया- ‘धरमजी की मां सतवंत कौर बहुत ही दयालु और स्नेही थीं. मुझे बहुत अच्छे से याद है कि कैसे एक बार जब मैंने ईशा को कंसीव किया और उन्हें मेरी प्रेग्नेंसी का पता चला तो वह जुहू के एक डबिंग स्टूडियो में मुझसे मिलने आ गई थीं. उन्होंने घर में किसी को इसके बारे में नहीं बताया था. जैसे ही वह पहुंचीं, मैंने उनके पैर छुए, उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा, ‘बेटा, खुश रहो हमेशा.’ मैं खुश थी कि वे मुझसे खुश थीं.’

Tags: Bollywood, Bollywood news, Entertainment, Hema malini

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें