होम /न्यूज /मनोरंजन /अमिताभ बच्चन के लाल होठ देख जब भड़क उठे थे ऋषिकेश मुखर्जी, बोले-जाओ लिपिस्टिक हटाकर आओ, सन्न रह गए थे बिग बी

अमिताभ बच्चन के लाल होठ देख जब भड़क उठे थे ऋषिकेश मुखर्जी, बोले-जाओ लिपिस्टिक हटाकर आओ, सन्न रह गए थे बिग बी

'आनंद' फिल्म की शूटिंग का किस्सा खुद अमिताभ बच्चन ने सुनाया था. (फोटो साभार: Moses Sapir/Twitter)

'आनंद' फिल्म की शूटिंग का किस्सा खुद अमिताभ बच्चन ने सुनाया था. (फोटो साभार: Moses Sapir/Twitter)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukhejee ) ने कई हिट फिल्में हिंदी सिनेमा को दी हैं. अमि ...अधिक पढ़ें

मुंबई: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बॉलीवुड को एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी हैं. ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘शोले’, ‘आनंद’  कुछ ऐसी शानदार फिल्में हैं जिनका क्रेज आज भी दर्शकों के बीच बरकरार है. यूं तो अमिताभ ने पर्दे पर करीब-करीब हर तरह के रोल निभाए हैं लेकिन एंग्री यंग मैन वाली इमेज दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. हालांकि एक सफल एक्टर के तौर पर अपनी खास पहचान बनाने वाले अमिताभ की जर्नी आसान नहीं रही है. करियर के शुरुआती दिनों में तो लोग उन्हें कुछ भी बोल देते थे, कई बार झिड़की भी खाई. एक मजेदार किस्सा ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukhejee) को लेकर है, जिसके बारे में खुद अमिताभ ने बताया था.

अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना स्टारर फिल्म ‘आनंद’ साल 1971 की हिट फिल्म है. इस फिल्म की शूटिंग के समय अमिताभ जब कैमरे के सामने आए तो उनके लाल होठ देख कर फिल्म के डीओपी और डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी गुस्सा हो गए थे.

अमिताभ के सुर्ख होठ देख ऋषिकेश मुखर्जी को आया गुस्सा
अमिताभ बच्चन के होठ बेहद लाल हुआ करते थे, अब भी हैं. ‘आनंद’ फिल्म की शूटिंग के वक्त जब वह कैमरे के सामने गए तो उन्हें देखते ही डायरेक्टर और फिल्म के डीओपी उनके ऊपर चिल्ला पड़े, बोले कि तुम लिपिस्टिक लगाकर क्यों आए हो, क्या समझते हो खुद को, इसे पोछ कर आओ. उनकी बातों से हैरान अमिताभ बोले मैंने लिपिस्टिक नहीं लगाई है… बल्कि ये नैचुरल है… तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ और फिर मेरे ऊपर चीखे और मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया फिर अमिताभ के होठों को पोछने के लिए कहा…मेकअपमैन आया और उसने कोशिश की फिर ऋषिकेश मुखर्जी से कहा वह सही बोल रहे हैं, लिपिस्टिक नहीं लगाई है. इस सच को जानने के बाद हैरान रह गए डीओपी ने मेकअप मैन से कहा, कुछ बेस मेकअप लगाएं, होठ बहुत ब्राइट हैं.

ये भी पढ़िए-अमिताभ बच्चन इस शख्स पर करते हैं आंख मूंद कर भरोसा, बिना पूछे साइन नहीं करते फिल्म, जया बच्चन भी रहती हैं चुप

अमिताभ ने मजेदार अंदाज में बताया था लाल होठों का किस्सा
इस घटना के बारे में अपने ब्लॉग में बताते हुए अमिताभ ने मजेदार अंदाज में लिखा था ‘तो देवियों और सज्जनों जो बेस मेकअप चेहरे पर लगाया जाता है, मेरे होठों पर रगड़ा गया..और ये आज भी होता है…मेरे होठों ने 53 साल तक ऐसी ही तकलीफों को झेला है, ये अब मुरझा गए हैं और ‘लिप स्टिक’ खत्म हो गया है लेकिन फिर भी लोगों का ध्यान का खींचते हैं…तो कोई क्या कर सकता है’.

ये भी पढ़िए-‘आपका हीरो बंदर की तरह लगता है’..डिस्ट्रिब्यूटर्स ने छलनी कर दिया था दिल, जब सुपरस्टार को पछाड़ा तो बदल गए सुर

दरअसल, एक लेडी ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो  के दौरान अमिताभ के होठों की तारीफ की थी तो ‘आनंद’ का पूरा किस्सा ब्लॉग में बयां कर दिया था.

Tags: Amitabh bachchan, Amitabh bachchan blog, Entertainment Special, Hrishikesh Mukherjee

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें