इरफान खान का परिवार बॉलीवुड के शानदार एक्टर इरफान खान का 29 अप्रैल को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. उनके इंतकाल की खबर से पूरा बॉलीवुड दुखों के सैलाब में डूब गया. एक्टर के निधन के बाद उनका परिवार भी बेहद दुखों से घिरा हुआ है. ऐसे में जाहिर है, इरफान खान के परिवार के लिए ये दिवाली उतनी रोमांचक नहीं होगी, जितनी की होती थी.
मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) को दुनिया को अलविदा कहे 6 महीने होने वाले हैं, लेकिन परिवार का यादों से वो जुदा नहीं हो पा रहे हैं. पत्नी सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) हों या बेटा बाबिल (Babil) पिता की संजोई यादों के सहारे उनके होने का एहसास कर रहे हैं. बाबिल ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अनसीन वीडियो शेयर किया, जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इरफान- 'मेरा साया साथ होगा (Mera Sara Sath hoga)' सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं. इरफान-सुतापा के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल (Babil) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में इरफान खान अपनी पत्नी सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) के साथ हाथ में हाथ डाले सड़क पर चल रहे हैं. इरफान 'मेरा साया साथ होगा' गुनगुना रहे हैं, जिसको सुनकर सुतापा भी गुनगुनाने लगती हैं. गाते हुए इरफान, सुतपा से सवाल करते हैं- मेरा साया कि तेरा साया? इसपर सुतपा का जवाब देती हैं मेरा साया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Irrfan Khan