शशि कपूर की एक्टिंग पर खूबसूरती पड़ी भारी. (फोटो साभार: Hollywood Yesterday/ Movies N Memories/Twitter)
मुंबई: हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाले शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सदाबहार फिल्में दी. पृथ्वीराज कपूर के इस बेटे का रियल नाम बलबीर राज कपूर रखा था. महज 4 साल की उम्र में अभिनय शुरू करने वाले शशि जब बड़े हुए तो लाखों दिलों की धड़कन बन गए थे. शर्मिला टैगोर ने जब उन्हें पहली बार देखा था तो देखती ही रह गई थीं. सिर्फ शर्मिला ही नहीं इटली की मशहूर एक्ट्रेस जीना लोलोब्रिजीडा (Gina Lollobrigida) तो देखते ही दिल बैठी थीं. हालांकि शशि फ्लर्ट करने में भी पीछे नहीं रहते थे.
खुद शशि कपूर की साली यानी जेनिफर केंडल की बहन फेलिसिटी केंडल ने अपनी बायोग्राफी ‘वाइट कार्गो’ में लिखा है ‘शशि कपूर से ज्यादा फ्लर्ट करने वाला इंसान मैंने अपनी लाइफ में नहीं देखा. इस मामले को किसी को भी नहीं छोड़ते थे, लकड़ी के लट्ठे को भी नहीं. दुबले-पतले, बड़ी-बड़ी आंखें, उनके बाल सबको दीवाना बना देते थे. उस पर से सफेद दांत और डिंपल वाली स्माइल का तो पूछिए ही मत’. ऐसे हैंडसम को देखते ही शर्मिला टैगोर भी सुधबुध खो बैठी थीं.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक शर्मिला टैगोर ने बताया था कि ‘कश्मीर की कली’ के सेट पर शशि कपूर अपने भाई शम्मी कपूर से मिलने आए थे. उस समय मैं 18 साल की थी. मैं उन्हें देखते ही रह गई थी. खुद से कहा था, ओ माय गॉड दिस इज शशि कपूर…मैं काम नहीं कर पा रही थी. ऐसे में डायरेक्टर शक्ति सामंत ने मजबूर होकर शशि को सेट से चले जाने के लिए कहा था’.
कुछ ऐसा ही हाल फेमस इटालियन एक्ट्रेस जीना लोलोब्रिजीडा का भी रहा. मशहूर फिल्म डायरेक्टर इस्माइल मर्चेंट ने अपनी बायोग्राफी ‘पैसेज टू इंडिया’ में इस घटना का जिक्र किया है. लिखा ‘शशि कपूर की फिल्म शेक्सपियरवाला’ बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा रही थी. शशि कपूर भी वहां पहुंचें हुए थे. एक शाम वो और उनकी एक्ट्रेस मधुर जाफरी लिफ्ट में थे तो इत्तेफाक से इसी लिफ्ट में जीना भी सवार हुईं. शशि को देखते ही जीना को उनसे इश्क हो गया, अगली सुबह शशि को गुलाब के फूलों का बुके भेजा लेकिन उन्हें गलतफहमी हो गई कि शशि का नाम मधुर है. इसलिए फूल मधुर जाफरी के पास पहुंच गए. जीना को जब कोई रिप्लाई नहीं मिला तो फेस्टिवल के लास्ट डे शशि से पूछा आपने मेरे फूलों का कोई जवाब नहीं दिया. फिर पता चला कि बुके तो शशि को मिला ही नहीं. जीना की बात सुनकर शशि मायूस हो गए कि गलतफहमी की वजह से इतना अच्छा मौका हाथ से निकल गया’.
शशि कपूर को लेकर फिल्मी दुनिया में कई किस्से हैं. राज कपूर की तरह सफलता नहीं मिली तो उसके पीछे एक वजह हैंडसम होना भी बताया जाता है. दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी कहा था कि ‘दरअसल गजब के आकर्षक इस शख्स को देख लोग ये भूल जाते थे कि वो कितने बेहतरीन एक्टर भी थे.
.
Tags: Entertainment Special, Sharmila Tagore, Shashi Kapoor
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के