जब करीना कपूर ने सारा अली खान से पूछे थे 'वन नाइट स्टैंड' पर उनके ख्याल, जानें एक्ट्रेस का जवाब

(photo credit: youtube/filmy mirchi)
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपनी फिल्म 'लव आज कल (Love Aaj Kal)' के प्रमोशन के दौरान अपनी सौतेली मां और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के शो 'What Women Want' में शिरकत की थी. जहां उन्होंने बड़ी ही संजीदगी से करीना कपूर के सवालों के जवाब दिए.
- News18Hindi
- Last Updated: February 9, 2021, 8:22 PM IST
मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को इंडस्ट्री में कम ही समय हुआ है, लेकिन वह फैन फॉलोइंग के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को मात देती हैं. सारा अली खान अपनी एक्टिंग, खूबसूरती और पटौदी खानदान की बेटी होने के अलावा हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं. सारा अली खान ने अपनी फिल्म 'लव आज कल (Love Aaj Kal)' के प्रमोशन के दौरान अपनी सौतेली मां और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के शो 'What Women Want' में शिरकत की थी. जहां उन्होंने बड़ी ही संजीदगी से करीना कपूर के सवालों के जवाब दिए.
शो के दौरान सारा अली खान और करीना कपूर ने आज के दौर के लव की बात की और चर्चा की कि आज से 20 साल पहले और अब प्यार में क्या अंतर आ गया है. करीना कपूर खान ने सारा अली खान से उनकी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक को लेकर सवाल किए. जिनमें से एक सवाल 'वन नाइट स्टैंड' को लेकर भी था. करीना कपूर खान ने सारा से कहा कि 'मुझे पता है कि मुझे आपसे यह सवाल नहीं करना चाहिए, लेकिन मैं फिर भी यह सवाल पूछना चाहूंगी और जानना चाहूंगी कि वन नाइट स्टैंड पर आपके क्या ख्याल हैं?'
इसके जवाब में सारा कहती हैं कि- 'मुझे वन नाइट स्टैंड जैसी किसी चीज पर भरोसा नहीं है.' इसके बाद करीना पूछती हैं कि 'रिलेशनशिप में वह कौन सी चीज है, जिससे वह कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहेंगी.' इसके जवाब में सारा ने कहा - 'मैं रिलेशनशिप में चीटिंग कभी पसंद नहीं करूंगी. मैं ऐसे इंसान को पसंद करूंगी, जिसे लेकर मैं यह कह सकूं कि ये मेरा है. जिसके बारे में मैं गर्व से कह सकूं कि ये मेरे साथ है और वह भी ऐसा ही करे. अगर ऐसा नहीं है तो फिर कोई बात नहीं.'
शो के दौरान सारा अली खान और करीना कपूर ने आज के दौर के लव की बात की और चर्चा की कि आज से 20 साल पहले और अब प्यार में क्या अंतर आ गया है. करीना कपूर खान ने सारा अली खान से उनकी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक को लेकर सवाल किए. जिनमें से एक सवाल 'वन नाइट स्टैंड' को लेकर भी था. करीना कपूर खान ने सारा से कहा कि 'मुझे पता है कि मुझे आपसे यह सवाल नहीं करना चाहिए, लेकिन मैं फिर भी यह सवाल पूछना चाहूंगी और जानना चाहूंगी कि वन नाइट स्टैंड पर आपके क्या ख्याल हैं?'