साल 2013 के जुलाई महीने में कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर स्पेन में छुट्टियां मनाने गए थे. (फोटो साभार-Instagram@katrinakaif, twitter)
मुंबई. रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अब दोनों ही अपनी शादी शुदा जिंदगी में खुश हैं. कैटरीना कैफ ने 11 दिसंबर 2021 को विकी कौशल से शादी की थी. इसके बाद 14 अप्रैल 2022 को रणबीर कपूर ने भी आलिया भट्ट से शादी की थी. लेकिन रणबीर और कैटरीना कैफ के अफेयर के चर्चे आज भी बॉलीवुड गलियारों में सुनाई देते हैं.
साल 2013 में रणबीर और कैटरीना कैफ का रिलेशनशिप उस वक्त सुर्खियों में आ गया था जब कैटरीना कैफ की बिकनी में तस्वीरें वायरल हो गईं थीं. दरअसल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट छुट्टियां मनाने स्पेन के इबिजा बीच पर पहुंचे थे. यहां कैटरीना कैफ बिकनी में घूम रहीं थीं. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हो गईं. इन तस्वीरों के सामने आते ही बवाल मच गया. कई सेलिब्रिटीज ने इसको लेकर प्रतिक्रिया भी दी थी. सलमान खान ने भी इन तस्वीरों को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था.
रणबीर और कैटरीना कैफ का 6 सालों तक रिलेशनशिप
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ करीब 6 सालों तक रिलेशनशिप में रहे हैं. हालांकि दोनों ने 6 सालों बाद अपने रास्ते अलग कर लिए. अपने रिलेशनशिप के दौरान दोनों को कई बार साथ में पार्टियों में आते-जाते साफ देखा गया. इतना ही नहीं दोनों कई बार छुट्टियां मनाने भी साथ गए हैं. साल 2013 के जुलाई महीने में कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर स्पेन में छुट्टियां मनाने गए थे. यहां दोनों स्पेन के इबिजा बीच पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे थे. कैटरीना कैफ ने रेड एंड व्हाइट बिकनी पहनी हुई थी. वहीं रणबीर कपूर ने भी ब्लू बरमूडा पहना हुआ था. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. इन तस्वीरों के बाद स्टार्स ने प्राइवेसी को लेकर भी अपनी बात रखी.
सलमान खान ने भी दी प्रतिक्रिया
इन तस्वीरों को लेकर सलमान खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. सलमान खान ने इन तस्वीरों को लेकर कहा था कि ‘लोगों को स्टार्स की भी प्राइवेसी का ध्यान रखना चाहिए. गुस्से में सलमान खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बस सोचिए कि आपकी गर्लफ्रेंड और वाइफ की तस्वीरें अगर इस तरह कोई वायरल करे तो आपको कैसा लगेगा.’ सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ ने भी इन तस्वीरों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. कैटरीनै कैफ ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि ‘अगर मुझे पता होता कि ये तस्वीरें वायरल होने वाला है तो मैं मैचिंग की बिकनी पहनती’.
दीपिका ने ही कराई थी रणबीर कपूर की कैटरीना से मुलाकात
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ दोनों करीब 6 सालों तक रिलेशनशिप में रहे. दोनों का रिश्ता किसी से भी छुपा नहीं रहा. करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में अपने भाई रणबीर कपूर के साथ पहुंची करीना कपूर तो कैटरीना कैफ को भाभी तक बुला चुकी थीं. खास बात यह है कि रणबीर कपूर की कैटरीना कैफ से मुलाकात उनकी गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण ने ही कराई थी. साल 2008 में रणबीर कपूर बॉलीवुड की दीवा दीपिका पादुकोण के साथ रिलेशनशिप में थीं.
दीपिका और कैटरीना कैफ भी अच्छी दोस्त थीं. कैटरीना की बर्थडे पार्टी में दीपिका पादुकोण ही रणबीर को लेकर गईं थीं. इसी दौरान दीपिका ने रणबीर को कैटरीना कैफ से मिलवाया था. इस दौरान कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं. इसके बाद साल 2009 में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने अजब प्रेम की गजब कहानी नाम की फिल्म साथ में की थी. यह फिल्म काफी पसंद की गई. इसी फिल्म के सेट से दोनों की लवस्टोरी शुरू हुई थी. इसके बाद दोनों करीब 6 सालों यानी 2015 तक रिलेशनशिप में रहे. इसके बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Katrina kaif, Ranbir kapoor