शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान का इश्क फिल्मी स्टोरी की तरह था. (फोटो साभार: sabapataudi/Instagram)
मुंबई: मॉडर्न ख्यालों वाली खूबसूरत बिंदास शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने ‘अमर प्रेम’, ‘आराधना’, ‘कश्मीर की कली’ जैसी सदाबहार फिल्में दी हैं. आज भी शर्मिला का ग्रेस बरकरार है. बरसों पहले भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) की शर्मिला से मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. टाइगर के नाम से मशहूर क्रिकेटर खूबसूरत अदाकारा को देखते ही दिल दे बैठे. शर्मिला पर भी मंसूर का इम्प्रेशन अच्छा पड़ा था, लेकिन क्रिकेटर वाली हालत नहीं थी. साल 1968 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए लेकिन यहां तक पहुंचने का किस्सा कम दिलचस्प नहीं है.
शर्मिला टैगोर से मंसूर अली खान पटौदी मन ही मन इश्क करने लगे और अपने दिल की बात एक्ट्रेस तक पहुंचाने का जुगाड़ निकाला. दरअसल, उन दिनों आज की तरह कॉम्युनिकेशन की सुविधा नहीं थी. लोग अपने दिल की जज्बात बयां करने के लिए अलग-अलग चीजों का सहारा लिया करते थे, पटौदी ने भी लिया जो बेहद अनोखा था.
रेफ्रिजरेटर भेज शर्मिला को किया इम्प्रेस
लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान की बेटी सोहा अली खान ने अपने अब्बा के इश्क की कहानी सुनाई थी. सोहा ने बताया था कि ‘अब्बा एक फिल्मी पार्टी में अम्मा से मिले थे. अब्बा को अम्मा बहुत पसंद थीं. अम्मा बहुत खूबसूरत थीं. अब्बा ने अम्मा को इम्प्रेस करने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने उस वक्त उन्हें भाव नहीं दिया. फिर अब्बा ने अम्मा के घर पर 1-2 नहीं बल्कि 7 रेफ्रिजरेटर भेजे, सिर्फ इसलिए कि अब्बा को कुछ तो रिएक्शन अम्मा की तरफ से मिले. जब अम्मा के घर इतने सारे रेफ्रिजरेटर पहुंचें तो उन्होंने पटौदी को कॉल किया और पूछा कि ‘क्या हो रहा है ये ?’.
टाइगर की चाल हुई कामयाब
बस यही तो मंसूर को सुनना था, उनकी चाल कामयाब हो गई और शर्मिला से बातचीत शुरू हो गई. अब मुलाकातें प्यार में बदली तो मंसूर अली खान ने शादी करने का फैसला कर लिया. अपने घर में मां को बताया कि मैंने लड़की पसंद कर ली है और शादी करना चाहता हूं. फिर शर्मिला को अपनी अम्मी से मिलवाने ले गए. शर्मिला को तब तक प्रपोज भी नहीं किया था और अपनी अम्मी के सामने कह दिया कि मैंने शादी का फैसला कर लिया है, ये सुनकर एक्ट्रेस हैरान रह गई थीं.
पेरिस में किया था प्रपोज
मंसूर अली खान ने पेरिस में बकायदा शर्मिला टैगोर को शादी के लिए प्रपोज किया. एक्ट्रेस ने हामी भरी और दोनों की शादी हो गई. शादी के बाद भी शर्मिला ने एक्टिंग जारी रखा और ‘आराधना’, ‘अमर प्रेम’ जैसी हिट फिल्में दी.शर्मिला के बेटे सैफ अली खान और बहू करीना कपूर भी एक्टर्स हैं. बेटी सोहा अली खान ने भी एक्टिंग में करियर बनाया, जबकि सबा अली खान ने ज्वैलरी डिजाइनिंग में करियर बनाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment Special, Sharmila Tagore
'कहानी' से 'पीपली लाइव' तक 6 बॉलीवुड फिल्में, 10 करोड़ से कम के बजट में बनीं, कर डाली बंपर कमाई
हार्दिक पंड्या ने धोनी के मैदान पर मचाया कोहराम, 15 गेंद पर झटके 3 विकेट, खूंखार बैटर के उड़ाए स्टंप
डेब्यू रहा हिट, शादी कर अचानक गायब हुई 'मेरे यार की शादी है' की एक्ट्रेस, योगिनी बन संभालती हैं करोड़ों का बिजनेस