होम /न्यूज /मनोरंजन /पल्लू में नोटों के बंडल बांध एक्ट्रेस पहुंची थीं महबूब खान के ऑफिस, शादी के लिए कई गलत फैसले, और बर्बाद हुआ करियर

पल्लू में नोटों के बंडल बांध एक्ट्रेस पहुंची थीं महबूब खान के ऑफिस, शादी के लिए कई गलत फैसले, और बर्बाद हुआ करियर

निम्मी को भारत की 'अनकिस्ड गर्ल' भी कहा जाता था.

निम्मी को भारत की 'अनकिस्ड गर्ल' भी कहा जाता था.

Actress Nimmi Death Anniversary : नवाब बानो यानी निम्मी का 88 साल की उम्र में आज ही दिन, यानी 25 मार्च 2020 को निधन हुआ ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. बॉलीवुड में पुरानी एक्ट्रेसेस का जब जब जिक्र होता है, तब-तब पाकिस्तान से भागकर आईं नवाब बानो यानी निम्मी का जिक्र जरूर होता है. निम्मी 50 के दशक की वो अदाकारा हैं, जिनको पर्दे पर देख उनकी खूबसूरती के आगे लोग दीवाना हो जाया करते थे. जिस दौर में अदाकाराओं को फिल्मों सिर्फ शोभा बढ़ाने के लिए लिया जाता था, उस दौर में निम्मी अपनी पसंद से फिल्में चुनती थीं. दिलीप कुमार के साथ उनके अधूरे प्यार के किस्सों के बारे में तो आप जानते होंगे, लेकिन आज आपको बताएंगे कि अपने दोस्त महबूब खान के लिए जब पल्लू में नोटों के बंडल बांध एक्ट्रेस उनके दफ्तर पहुंची थीं और कैसे उनके गलत फैसलों ने उन्हें टॉप एक्ट्रेस से साइड हीरोइन बना दिया.

नवाब बानो यानी निम्मी को भारत की ‘अनकिस्ड गर्ल’ भी कहा जाता था. निम्मी की खूबसूरती के राज कपूर इतने कायल हुए कि उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म में ब्रेक दिया. उनका फिल्मी करियर काफी अच्छा रहा था, लेकिन शादी के लिए उन्होंने ऐसे कई गलत फैसले लिए और अपने चमकते हुए करियर पर खुद ही ग्रहण लगा लिया. 88 साल की उम्र में आज ही दिन, यानी 25 मार्च 2020 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी. आज दुनिया से उन्हें गए पूरे 3 साल हो गए हैं.

जब नोटों की गड्डी लेकर पहुंची थीं महबूब खान के दफ्तर
निम्मी के यूं तो कई किस्से लोग जानते हैं, लेकिन आज आपको वो किस्सा बताएंगे, जब दोस्त महबूब खान के खाातिर उन्होंने पल्लू में नोटों के बंडल बांधा और सीधा उनके ऑफिस पहुंच गईं. महबूब खान से उनकी जान पहचान साल 1952 से थीं, जब उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी फिल्म ‘आन’ के लिए साइन किया था. निम्मी और महबूब खान की आपस में खूब पटती थी. कहते हैं जब दोनों खाली हुआ करते थे, तो घंटों बैठकर बातें किया करते. एक बार निम्मी को पता चला कि महबूब किल्लत में हैं. दरअसल, ‘मदर इंडिया’ बनाने में महबूब खान ने 40 लाख रुपए खर्च किए थे. जब फिल्ममेकिंग के दौरान मदर इंडिया रुक गई तो निम्मी ने दोस्ती का फर्ज अदा किया और महबूब खान के दफ्तर पहुंच गईं. उन्होंने मैनेजर को पल्लू में बंधी नोटों की गड्डी दीं और कहा फिल्म नहीं रुकनी चाहिए, लेकिन महबूब खान को न बताइएगा कि पैसे निम्मी ने दिए हैं.

 ‘मदर इंडिया’ फिल्म के लेखक से रचाया ब्याह
निम्मी के प्यार के किस्से दिलीप कुमार से रहे, लेकिन उनका दिलीप साहब के प्यार अधूरा ही रह गया. उन्होंने सैयद अली रजा नाम के शख्स से ब्याह किया, जो एक जाने-माने लेखक थे. उन्होंने ही ‘मदर इंडिया’ फिल्म लिखी थी.

कैसे हुई थी निम्मी और सैयद अली रजा की शादी
एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी का किस्सा खुद एक्ट्रेस ने सुनाया था. उन्होंने बताया कि महबूब स्टूडियो में उनका आना-जाना लगा रहता था और अली रजा साहब भी महबूब स्टूडियो के स्क्रिप्टराइटर थे. एक बार शूटिंग के दौरान निम्मी के हेयरड्रेसर ने उन्हें फिल्मइंडिया मैगजीन में छपी अली रजा की तस्वीर दिखाई और कहा, आप इनसे शादी क्यों नहीं कर लेतीं. उन्होंने उस समय तो कुछ नहीं बोला, लेकिन फिर कुछ समय बाद उनके को-स्टार मुकरी ने भी उन्हें शादी के लिए यहीं सलाह दे डाली. फिर निम्मी और अली रजा ने आपस में बात करके परिवारवालों को आपस में मिलाया और 1965 में दोनों ने शादी कर ली .

कभी मां न बनने का रहा मलाल
दोनों की शादीशुदा जिंदगी खुशहाल गुजरी. निम्मी कभी मां नहीं बन सकीं, जिससे वो काफी परेशान रहती थीं. हालांकि, इसलिए निम्मी ने बहन के बेटे को उन्होंने गोद लिया और परवरिश की.

शादी के खातिर लिए कई गलत फैसले
जिस दौर में निम्मी सबसे कामयाब अदाकारा हुआ करती थीं, तब शादी के वजह से उन्होंने कई बड़े फैसले लिए और करियर की उनकी फिल्मों के लिए न कह दिया, जिन्होंने दूसरी एक्ट्रेसेस को स्टार बना दिया. निम्मी ने ‘साधना’, ‘वो कौन थी’ जैसी फिल्मों में काम करने से मना किया था, जिनसे वैजयंतीमाला और साधना स्टार बन गईं. ‘मेरे महबूब’ फिल्म में उन्हें लीड रोल मिला, लेकिन निम्मी ने लीड रोल छोड़कर हीरो की बहन का रोल करना पसंद किया. एक इंटरव्यू के दौरान निम्मी ने खुद माना था कि मुझ पर शादी का भूत सवार था और उसके लिए मैंने फिल्में ठुकराई थीं.

पति के कहने पर छोड़ा फिल्मों से काम
शादी के बाद भी निम्मी फिल्मों में काम करना चाहती थीं, लेकिन उनके पति अली रजा इसके खिलाफ थे. जब रजा दिनभर स्क्रिप्ट राइटिंग में व्यस्त रहते और शाम को दोस्तों के साथ समय बिताते तो निम्मी अपने काम को काफी याद किया करती थीं. वो शादी के बाद फिल्मों में काम करना चाहती थीं, लेकिन इसके लिए वो अपनी शादीशुदा जिंदगी खराब करने के लिए तैयार नहीं थीं. इसलिए उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.

अंतिम विदाई नहीं हुई नसीब
शादी के बाद उन्होंने ऐसे कई फैसले गलत साबित होते गए. इस बात को खुद उन्होंने माना था और कहा था ‘मैं बेवकूफ थी जो सब काम छोड़ दिया’. एक चमचमाता सितारा धीरे-धीरे गुम हो गईं. 25 मार्च 2020 में कोरोना काल में उनना निधन हो गया और फैंस की अंतिम विदाई भी उन्हें नसीब नहीं हो सकी, जिसकी वो वकाई में हकदार थीं.

Tags: Entertainment Special

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें