माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेज में से एक रही हैं. (फोटो साभारः Instagram/captain.vikrambatra/madhuridixitnene)
नई दिल्लीः आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर तमाम भारतीय अपने जांबाज सैनिकों की शहादत को याद रह रहे हैं. इस मौके पर कारगिल युद्ध के नायक विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) की हर ओर चर्चा हो रही है, जिन्हें पाकिस्तानी घुसपैठिए उन्हें उनके कोडवर्ड ‘शेरशाह’ (Shershaah) नाम से बुलाते थे. वे उनकी जांबाजी से परिचित थे, उनके साहस से वाकिफ थे, इसलिए उनसे खौफ खाते थे और उन्हें वापस लौट जाने की चेतावनी दे रहे थे. लेकिन, विक्रम तो घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए आए थे.
कैप्टन के भाई विशाल बत्रा (Vishal Batra) ने एक बातचीत के दौरान ऐसा वाकया सुनाया था जब एक पाकिस्तानी सिपाही ने विक्रम से माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को सौंपने की बात कह दी थी. इस पर कैप्टन ने ऐसा जवाब दिया था, जिससे पाकिस्तानियों के पैरों तले जमीन खिसक गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2017 में एक टॉक शो में विक्रम के जुड़वां भाई विशाल बत्रा ने यह खुलासा किया था.
विशाल ने बताया कि कैसे उनके भाई विक्रम ने पाकिस्तान को इस बात का माकूल जवाब दिया था. वे कहते हैं, ‘विक्रम जब दुश्मनों की ओर बढ़ रहा था, तब उनके रेडियो को पाकिस्तानी सैनिकों में से किसी एक ने इंटरसेप्ट कर लिया था और उन्हें चुनौती देने लगे थे. पाकिस्तानी सैनिक ने कहा था, ‘अरे शेरशाह, ऊपर मत आओ, वरना तुम्हारा बुरा वक्त आ जाएगा.’ उस समय विक्रम ने सोचा कि एक पाकिस्तानी मुझे कैसे चुनौती दे सकता है?’
ये भी पढ़ें: आइए, इन 10 जोश से भर देने वाले देशभक्ति गानों के साथ सेलिब्रेट करें 75वां स्वतंत्रता दिवस
विक्रम ने सच्चे लीडर की तरह चुनौती स्वीकार की. यह आसान काम नहीं था. विक्रम ने उस सिपाही को जवाब दिया कि हम अगले एक घंटे में देख लेंगे कि कौन चोटी पर टिकता है. इस बातचीत के दौरान, पाकिस्तानी सैनिक ने कहा, ‘तुम्हें पता है कि हम तुम्हें हराने जा रहे हैं. तुम्हें वापस खदेड़ देंगे और हम तुम्हारी सबसे मशहूर बॉलीवुड हीरोइनों में से एक को ले जाएंगे.’ विशाल आगे बताते हैं, ‘तब विक्रम ने कहा, ‘नहीं’. फिर उन्होंने दुश्मनों पर जोरदार हमला करके उनके सभी बंकरों को तबाह कर दिया. चोटी पर तिरंगा फहराने से पहले, विक्रम ने एक हैंड ग्रेनेड बहुत धीरे से फेंका और कहा, ‘आप सभी को माधुरी दीक्षित की ओर से एक प्यार भरा उपहार.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 75th Independence Day, Madhuri dixit