अमिताभ बच्चन की ये बहुत बड़ी खासियत है कि वे फिल्मों के सेट पर हमेशा टाइम पर पहुचंते हैं
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के शान हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री पर 54 साल से राज कर रहे हैं. अब भले बिग बी 80 साल के हो गए हैं लेकिन उनका जोश, जुनून और रुतबा वैसा ही है जैसा आज से 5 दशक पहले हुआ करता था. इसके साथ ही अमिताभ अभी समय के पाबंद हैं, वह आज भी निर्धारित समय पर काम पूरा करना पसंद करते हैं. ये उनकी ऐसी खूबी है जो उन्हें औरों से बेहद अलग बनाती हैं. हालांकि कई बार वह अपनी इस खूबी की वजह से अपने को-स्टार्स की आंखों की किरकिरी भी बन चुके हैं. उनकी लाइफ में एक ऐसा भी दौर रहा है, जब बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने उनकी तुलना ‘क्लर्क’ से कर दी. इसके बाद उनकी लाइफ में वो भी समय आया जब कई सुपरस्टार उनकी इस खूबी से डरने भी लगे थे. चलिए जानते हैं इस बारे में डिटेल्स से…
साल 1971 में आई ऋषिकेश मुखर्जी ‘आनंद’ आपको याद ही होगी. इस फिल्म में राजेश खन्ना के साथ अमिताभ बच्चन को देखा गया था. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. अपने स्ट्रगलिंग पीरियड में जहां अमिताभ राजेश खन्ना का साथ पाकर सातवें आसमान पर थे, वहीं राजेश खन्ना को बिग बी की समय की पाबंदियां रास नहीं आती थी.
राजेश खन्ना का करते थे इंतजार
अमिताभ शुरू से ही फिल्मों के सेट पर हमेशा टाइम पर पहुचंते हैं. वहीं अन्य स्टार्स कास्ट समय पर नहीं आने के लिए बदनाम थे. उनमें एक राजेश खन्ना ही थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेश खन्ना फिल्मों के सेट पर देर से आने के लिए जाने जाते थे. वीरेंद्र कपूर की किताब ‘एक्सेलेंस: द अमिताभ बच्चन वे’ में एक घटना का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि ‘आनंद’ के सेट पर कई बार ऐसा हुआ अमिताभ बच्चन को राजेश खन्ना का इंतजार करना पड़ा. हालांकि उन्होंने कभी इस बारे में किसी से कोई शिकायत नहीं की जबकि उल्टे राजेश खन्ना को ही उनसे इस बात की शिकायत थी कि वो इतनी जल्दी कैसे आ जाते है.
क्लर्क समय के पाबंद होते हैं-राजेश खन्ना
‘एक्सेलेंस: द अमिताभ बच्चन वे’ किताब में एक जगह एक इंटरव्यू के हवाले बताया गया है कि अनुशासन वाली खूबी को राजेश खन्ना ने बेहद गलत तरीके से लिया क्योंकि उस वक्त राजेश खन्ना बड़े स्टार थे. अमिताभ बच्चन ने जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तब राजेश खन्ना बॉलीवुड में सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर चुके थे.
वह राजेश खन्ना का सबसे बेहतरीन दौर था. वे स्टारडम एन्जॉय कर रहे थे और सुर्खियों में रहते थे. किताब के अनुसार, उस दौरान एक इंटरव्यू में अमिताभ के साथ अपनी तुलना करने पर राजेश खन्ना इतने नाराज हो गए कि उन्होंने बिग बी को ‘क्लर्क’ कह डाला. किताब में लिखा गया है, “उस इंटरव्यू में अमिताभ से तुलना पर राजेश खन्ना ने भड़कते हुए कहा था, “क्लर्क समय के पाबंद होते हैं. मैं कोई क्लर्क नहीं एक कलाकार हूं. मेरा मन किसी का गुलाम नहीं. मैं अपनी मर्जी का मालिक हूं.”
इसलिए डर गए थे गोविंदा
बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन समय पर आने के लिए मशहूर रहे हैं. साल 1998 में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में डायरेक्टर डेविड धवन ने अमिताभ के साथ गोविंदा को अप्रोच किया. बताया जाता है कि जब गोविंदा को भनक लगी की फिल्म में वह अमिताभ संग स्क्रीन शेयर करेंगे तो पहले काफी खुश हुए, हालांकि बाद में काफी डर गए. कहा जाता है कि गोविंदा भी अक्सर सेट पर लेट आते थे, इसलिए वह काफी घबराए हुए थे. हालांकि उन दिनों गोविंदा भी नए-नए थे जबकि अमिताभ बच्चन सुपरस्टार बन चुके थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh Bachachan, Amitabh bachchan, Bollywood films, Entertainment news., Entertainment Special, Govinda, Rajesh khanna, Throwback