होम /न्यूज /मनोरंजन /रेखा का नाम सुनते ही राकेश रोशन का उतर गया था मुंह, फिल्म करने से कर दिया इनकार, ऋषिकेश मुखर्जी रह गए हैरान

रेखा का नाम सुनते ही राकेश रोशन का उतर गया था मुंह, फिल्म करने से कर दिया इनकार, ऋषिकेश मुखर्जी रह गए हैरान

राकेश रोशन-रेखा स्टारर फिल्म 'खूबसूरत' सुपरहिट फिल्म थी. (फोटो साभार: 
Movies N Memories/twitter)

राकेश रोशन-रेखा स्टारर फिल्म 'खूबसूरत' सुपरहिट फिल्म थी. (फोटो साभार: Movies N Memories/twitter)

रेखा (Rekha) एक ऐसी दिग्गज एक्ट्रेस हैं, जिनके साथ पहले भी एक्टर्स काम करना चाहते थे और आज भी करना चाहते हैं. लेकिन बरस ...अधिक पढ़ें

मुंबई: साल 1980 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘खूबसूरत’ (Khubsoorat) में रेखा, राकेश रोशन, अशोक कुमार, दीना पाठक जैसे कलाकार थे. इस फिल्म का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) ने किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो शानदार प्रदर्शन किया ही साल 1981 में ऋषिकेश दा को बेस्ट फिल्म का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला तो रेखा ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था. आपको जानकर हैरानी होगी ऐसी शानदार फिल्म में काम करने से राकेश ने मना कर दिया था.

राकेश रोशन ने बरसों बाद इनकार करने की वजह बताई. राकेश हाल ही में ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर आए थे, शो के दौरान हिमेश रेशमिया के पूछने पर ‘खूबसूरत’ फिल्म में  में काम करने से मना करने की वजह बताई थी. राकेश ने बताया कि ‘ऋषि दा ने घर पर बुलाया मुझे…बेड पर बैठे हुए थे, 3-4 कुत्ते थे छोटे-छोटे, कुत्तों को चाय पिला रहे थे. मुझे देखकर बोले गुड्डू (राकेश के घर का नाम) मैं एक पिक्चर शुरू कर रहा हूं और तुम उसमें हीरो हो. मैंने पूछा हीरोइन कौन है, वो बोले, रेखा..तो मेरा मुंह उतर गया’.

राकेश के साथ तब बड़ी हीरोइनें काम नहीं करना चाहती थीं
राकेश ने आगे बताया ‘उन्होंने पूछा कि क्या हुआ.. तो मैंने कहा कि ऋषि दा शायद मैं पिक्चर नहीं कर पाऊंगा..रेखा जी शायद मना कर दें काम करने के लिए क्योंकि मैं बड़ा एक्टर नहीं हूं, ऐसा मेरे साथ पहले हो चुका है कि बड़ी बड़ी हीरोइन ने मेरे साथ काम करने से मना कर दिया. तो उनके मना करने से पहले मैं ही मना कर देता हूं. इस पर ऋषि दा ने कहा कि गुड्डू, वो हो या न हो तुम फिल्म में जरूर हो. ये सुनकर मुझे अच्छा लगा. ज्यादा अच्छा तब लगा जब शाम को ऋषि दा का फोन आया और उन्होंने कहा कि.. गुड्डू तुम ऐसे ही कह रहे थे, जब मैंने रेखा को बोला कि हीरो गुड्डू.. राकेश रोशन हैं तो वह तुम्हारा नाम सुनकर खुश हो गईं. इस तरह रेखा जी ने मुझे सपोर्ट किया और बाद में फैमिली की तरह हो गईं’.

रेखा के साथ ऋतिक ने भी काम किया
बाद में रेखा और राकेश रोशन ने ‘खून भरी मांग’ जैसी जबरदस्त हिट फिल्म बनाई. इस फिल्म में रेखा का एक नया अवतार देखने को मिला. रेखा के साथ फिल्म ‘कृष’ में राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन ने भी काम किया है.

ये भी पढ़िए-गुलशन कुमार ने दिया कैसेट, बोले-इन 11 गानों पर चाहिए लव स्टोरी, ‘आशिकी’ से पहली बार बने राइटर की दिलचस्प कहानी

बता दें कि ऋषिकेश मुखर्जी ‘खूबसूरत’ फिल्म  के निर्माता-निर्देशक थे और को-प्रोड्यूसर रमेश सिप्पी थे. फिल्म के डायलॉग गुलजार ने लिखे थे. इस फिल्म को बाद में तमिल, मलयालम में भी बनाई गई थी.

Tags: Entertainment Throwback, Hrishikesh Mukherjee, Rakesh roshan, Rekha

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें