होम /न्यूज /मनोरंजन /जब एक्ट्रेस पर लगा पति को जान से मारने की कोशिश का आरोप, करियर हो गया बर्बाद, अब इस हाल में जी रही जिंदगी

जब एक्ट्रेस पर लगा पति को जान से मारने की कोशिश का आरोप, करियर हो गया बर्बाद, अब इस हाल में जी रही जिंदगी

रंजीता कौर की पहली दो फिल्में ब्लॉकबस्टर थी.

रंजीता कौर की पहली दो फिल्में ब्लॉकबस्टर थी.

Actress Ranjeeta kaur Life Story : 80 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस रंजीता कौर को अपनी पहली ही फिल्म 'लैला मजनू' में ऋषि ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: बॉलीवुड के कलाकार अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जितने चर्चा में रहते हैं, उससे ज्यादा लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं और जब एक सुपरहिट एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अचानक इंडस्ट्री ही छोड़ दें तो उसके बारे में हर कोई जानना ही चाहता है. हम बात कर रहे हैं 80 के दशक की एक जानी-मानी एक्ट्रेस की, जिसे अपनी पहली ही फिल्म में ऋषि कपूर जैसे बड़े एक्टर का साथ मिला और बाद में राजश्री जैसे बड़े बैनर में काम किया. लगातार दो सुपरहिट फिल्में भी दीं, लेकिन उसके बाद फिर कुछ ऐसा हुआ कि उनका करियर बर्बाद हो गया.

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस पर अपने ही पति के साथ मारपीट और जान से मारने की कोशिश तक के आरोप लगे. आरोप ये भी है कि उन्होंने अपने पति को चौथे माले से धक्का तक देने की कोशिश की. हालांकि बाद में दोनों ने मामले को सुलझा लिया, हम बात कर रहे हैं रंजीता कौर की.

प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की होती थीं पहली पसंद
रंजीता कौर दिखने में खूबसूरत हैं. उनके तीखे नैन नक्श ने लोगों पर जादू किया. पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से उन्होंने अभिनय की बारीकियां सीखी और फिर बॉलीवुड में एक कामयाब करियर की शुरुआत की. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही ‘लैला मजनू’ और ‘अंखियों के झरोखे से’ जैसी दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ किया. पर्दे पर अपनी एक्टिंग के जरिए उन्होंने दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली. दो लगातार सुपरहिट फिल्मों के देने के बाद हर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता था. दर्शक उनकी एक झलक पाने को बेताब थे.

मिथुन चक्रवर्ती के नाम जुड़ते ही डूबा करियर!
मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘तराना’ और ‘सुरक्षा’ जैसी कई हिट फिल्में कीं. इसके बाद उनकी शोहरत बुलंदियों पर थी. लेकिन, मिथुन चक्रवर्ती के साथ नाम जुड़ते ही, जैसे उनका करियर डूबने लगा. कई बेकार फिल्में साइन करने के चलते उनको बॉलीवुड का फ्लॉप कलाकार कहा जाने लगा. बताया जाता है कि इस दौरान रंजीता काफी चिड़चिड़ी हो गईं थीं.

15 साल बाद फिल्मों में की वापसी, लेकिन वो भी फ्लॉप
कहा जाता है कि रंजीता ने फिल्मों में बोल्ड सीन करने से इंकार कर दिया और डायरेक्टर्स ने उन्हें अपनी फिल्म में साइन करना बंद कर दिया. इसके बाद 90 के दशक में रंजीता ने इंडस्ट्री को छोड़ना ही बेहतर समझा. हालांकि, करीब 15 साल बाद साल 2005 में उन्होंने अनजाने फिल्म से बॉलीवुड में वापसी की, लेकिन तब तक शायद काफी देर हो चुकी थी. उस दौर के दर्शक उन्हें भूल चुके थे और नए दर्शकों ने उन्हें पसंद नहीं किया. इस फिल्म के बाद रंजीता को पूरी तरह से समझ आ गया था कि इंडस्ट्री को छोड़ना ही बेहतर होगा.

पर्सनल लाइफ के खूब हुए चर्चे
रंजीता बॉलीवुड में जितनी चर्चा में रही उससे ज्यादा चर्चा उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी होती रहीं. रंजीता ने राज मसंद के साथ शादी की थी. राज उन पर मारपीट तक के आरोप लगा चुके हैं. एक्ट्रेस पर ये भी आरोप है कि उन्होंने राज को मारने के लिए बिल्डिंग के चौथे माले से उन्हें धक्का देने की कोशिश की. हालांकि, बाद में उनका ये फैमिली मैटर सुलझ गया. बताया जाता है कि रंजीता और राज के बीच विवाद उनके बेटे की वजह से शुरू हुआ था. राज ने बेटे को पैसे देने से इनकार कर दिया था और इससे रंजीता काफी नाराज थीं.

अब कैसी जिंदगी जी रही हैं रंजीता
रंजीता ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्होंने ‘लैला मजनू’, ‘अंखियों के झरोखे से’, ‘सुरक्षा’, ‘तराना’, ‘हमसे बढ़कर कौन’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘उस्तादों के उस्ताद’, ‘सुन सजना’, ‘बाजी’, ‘गुनाहों का देवता’ और ‘वह जो हसीना’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. हालांकि, अब अनीता कई सालों से गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं.

Tags: Entertainment Special

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें