अमिताभ बच्चन की फिल्म 'दो और दो पांच ' 43 साल पहले रिलीज हुई थी.(फोटो साभार: amitabhbachchan/Instagram)
मुंबई: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सिर्फ फिल्मों और टीवी शो से ही नहीं बल्कि अपने सोशल मीडिया पोस्ट से भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते रहते हैं. अमिताभ ने अपनी 43 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘दो और दो पांच’ के दिनों को याद करते हुए ऐसा दिलचस्प वाकया बताया कि फैंस की हंसी छूट रही है.
हर दौर का अलग फैशन होता है, कभी टाइट पैंट, कभी फटी जींस तो कभी बेल बॉटम का. फैशन घूम फिर कर लौटते रहते हैं. 80 के दशक में एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन की हेयरस्टाइल नौजवानों की पहली पसंद थी और बेल बॉटम का दौर था. उन्हीं दिनों अमिताभ की एक फिल्म आई थी ‘दो और दो पांच’. ये फिल्म 10 फरवरी 1980 में रिलीज हुई थी.
अपनी इस फिल्म के 43 पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक ब्लैक एंड व्हाइट अपनी फोटो शेयर की है. इस फोटो में अमिताभ एक्शन में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर बिग बी ने बड़े ही स्टाइल में कैप्शन लिखा ‘ 2+2=5 के 43 साल. क्या मजे था इस फिल्म में…बेल बॉटम्स और सब…अरे उन दिनों बेल बॉटम का जमाना था..एक थिएटर में फिल्म देखने गया और एक चूहा मेरी पैंट में चढ़ गया…इसके लिए बेल बॉटम को धन्यवाद’.
अमिताभ बच्चन के इस मजेदार पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई फैंस को अमिताभ की ये तस्वीर पसंद आ रही तो किसी को बेल बॉटम को लेकर खुलासा पसंद आ रहा है. एक ने लिखा ‘ओल्ड इज गोल्ड, 90 के दशक में अमिताभ का शानदार लुक’, दूसरे ने लिखा ‘आपकी फिल्म दो और दो पांच की तरह ही मजेदार’, तीसरे ने लॉफिंग इमोजी के साथ पूछा ‘क्या ये सच है सर’.
10 फरवरी 1980 में रिलीज हुई थी ‘दो और दो पांच’
बता दें कि 43 साल पहले रिलीज हुई ‘दो और दो पांच’ एक बेहतरीन एक्शन, कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी. इस फिल्म का डायरेक्शन राकेश कुमार ने किया था. इस फिल्म में अमिताभ के साथ शशि कपूर, हेमा मालिनी, परवीन बाबी जैसे कलाकार थे. हिंदी में ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी. फिर तमिल में इसका रीमेक बनाया गया था,जिसमें रजनीकांत लीड रोल में थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan
'शाकुंतलम' के लिए देव मोहन नहीं, ये एक्टर था पहली पसंद, सामंथा संग रोमांस को नहीं था कोई तैयार फिर...
हैंग हो रहा है फोन या नहीं कर पा रहे जरूरी कॉल रिसीव, फटाफट करें 3 काम, झटपट दूर होगी समस्या
2 शादी, 2 तलाक, 45 की उम्र में एक्ट्रेस ने बयां किया अकेलेपन का दर्द, बोलीं- काश! कोई मेरी जिंदगी में होता...