होम /न्यूज /मनोरंजन /जब अनिल कपूर-श्रीदेवी की फिल्म के सेट पर अचानक जा पहुंचे संजय दत्त, फिरोज खान के उड़ गए होश, फिर...

जब अनिल कपूर-श्रीदेवी की फिल्म के सेट पर अचानक जा पहुंचे संजय दत्त, फिरोज खान के उड़ गए होश, फिर...

'जांबाज' 1986 में रिलीज हुई थी.

'जांबाज' 1986 में रिलीज हुई थी.

संजय दत्त (Sanjay Dutt) इन दिनों बॉलीवुड में दूसरी पारी खेलने की तैयारी में हैं. साउथ की फिल्मों में दमदार रोल में नजर ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली-  संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपनी एक्टिंग और फिल्मों के अलावा भी कई वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. एक वक्त ऐसा था जब संजय दत्त ड्रग्स के नशे में ऐसे डूबे थे कि उन्होंने अपने करियर तक को दांव पर लगा दिया था. संजय दत्त खुद भी कई बार ड्रग्स की लत से जूझने और इससे बाहर निकलने के बारे में बात कर चुके हैं. लेकिन संजय दत्त के ड्रग्स की आदत से जुड़ा आज आपको जो किस्सा हम सुनाने जा रहे हैं वो शायद आपने कभी नहीं सुना होगा.

ये वाकिया अनिल कपूर (Anil Kapoor), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और श्रीदेवी की फिल्म ‘जांबाज’ के सेट का है. इस फिल्म के सेट पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देख फिल्म के निर्माता और निर्देशक फिरोज खान हैरान रह गए थे. दरअसल, फिल्म ‘जांबाज’ के सेट पर एक ड्रग्स सीन शूट हो रहा था. इस फिल्म में फिरोज खान एक पुलिस अफसर का किरदार अदा कर रहे थे और श्रीदेवी उनकी गर्लफ्रेंड का किरदार अदा कर रही थीं. फिल्म में श्रीदेवी ड्रग्स की लत का शिकार हो जाती हैं, जिसके चलते उनकी मौत हो जाती है.

फिल्म में गर्लफ्रेंड को खोने के बाद फिरोज खान ड्रग्स के सरगना को ठिकाने लगाने की कसम खा लेते हैं. इस तरह से इस फिल्म में ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई के साथ-साथ फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलता है. फिल्म में फिरोज खान ने ड्रग्स के खिलाफ इस लड़ाई के लिए एक हाई-वोल्टेज ड्रामा प्लान किया था और जैसे ही संजय दत्त को इस सीन के बारे में पता चला वो सीधे फिल्म के सेट पर जा पहुंचे.

संजय दत्त ने शूटिंग में की मदद-
संजय दत्त को यूं अचानक फिल्म के सेट पर देखकर फिरोज खान के साथ-साथ वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए थे. फिरोज खान ने जब संजय दत्त को अपने पास बुलाकर उनसे अचानक आने की वजह पूछी तो वह भी चौंक गए थे. संजय दत्त ने फिरोज खान को बताया कि उन्हें ड्रग्स माफिया के अड्डे और उनके बार में अच्छे से पता है. इसलिए वह फिल्म के सीन की शूटिंग में मदद करना चाहते हैं. फिरोज खान ने संजय दत्त से बातचीत करके इस सीन को बिल्कुल नए तरीके से शूट किया था.

Tags: Anil kapoor, Sanjay dutt, Sridevi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें