संजीव कुमार ने शोले फिल्म में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के साथ काम किया था. (फोटो साभारः यूट्यूबः Goldmines Great Indian Comedy/Hindi Songs )
मुंबईः बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी (Hema Malini) बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिनके प्यार में सिर्फ आम लोग ही नहीं कई स्टार भी पागल थे. लेकिन, सबको छोड़ हेमा मालिनी ने बॉलीवुड के हंक धर्मेंद्र (Dharmendra) को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना. दोनों की जोड़ी आज भी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है. हेमा और धर्मेंद्र की जोड़ी ऑफ स्क्रीन ही नहीं, ऑन स्क्रीन भी खूब जमती है. दोनों ने कई फिल्मों में भी साथ काम किया. ऐसे में इनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक किस्सा काफी चर्चित है, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
धर्मेंद्र और हेमा से जुड़ा यह किस्सा उनकी फिल्म ‘शोले’ से जुड़ा है. उस दौर में धर्मेंद्र ही नहीं और भी कई बड़े स्टार हेमा के चाहने वालों में शुमार थे. मडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जितेन्द्र से लेकर संजीव कुमार और राज कुमार तक अभिनेत्री को पसंद करते थे और उन्हें अपनी जीवन संगिनी बनाना चाहते थे. जितेन्द्र और हेमा की शादी होते-होते रह गई. यही नहीं, संजीव कुमार भी अभिनेत्री को शिद्दत से चाहते थे.
संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को शादी के लिए किया प्रपोज
संजीव कुमार ने तो हेमा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था, लेकिन बात बन नहीं पाई. रिपोर्ट्स के अनुसार, संजीव और हेमा की शादी की बात भी चली, लेकिन अभिनेता की मां चाहती थीं कि उनकी बहू शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में काम ना करे. ऐसे में आगे चलकर हेमा का दिल धर्मेंद्र पर आ गया. दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और इसी बीच दोनों ने फिल्म शोले साइन की. फिल्म में धर्मेंद्र, हेमा, जया बच्चन, अमिताभ बच्चन के साथ ही संजीव कुमार भी अहम भूमिका में थे.
संजीव कुमार पर धर्मेंद्र को आया गुस्सा
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग के दौरान ही संजीव कुमार ने हेमा को शादी के लिए दूसरी बार प्रपोज कर दिया. जैसे ही धर्मेंद्र को ये बात पता चली वह आग बबूला हो उठे. कहते हैं, धर्मेंद्र ने संजीव कुमार से बदला लेने की ठान ली और शोले से वो सीन हटवा दिए जिसमें संजीव और हेमा साथ थे. हुआ भी कुछ ऐसा ही, दोनों के फिल्म में साथ में कोई सीन नजर नहीं आए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Dharmendra, Hema malini, Sanjeev Kumar