होम /न्यूज /मनोरंजन /प्रियंका चोपड़ा के घर पर थे शाहिद कपूर, सुबह होते ही आई आफत! जुदा हो गए दोनों के रास्ते, दिलचस्प है किस्सा

प्रियंका चोपड़ा के घर पर थे शाहिद कपूर, सुबह होते ही आई आफत! जुदा हो गए दोनों के रास्ते, दिलचस्प है किस्सा

प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर के अफेयर की खबरें खूब उड़ी थीं.

प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर के अफेयर की खबरें खूब उड़ी थीं.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने जब एक साथ फिल्म में काम किया तो इनकी अच्छी बॉन्डिंग ...अधिक पढ़ें

मुंबई: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय क्षमता का लोहा मनवाने वालीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)  ने जब एक साथ फिल्मों में काम किया तो इनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री बेहद पसंद की गई थी. कहते हैं कि ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री  भी बन गई थी. दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता था. शाहिद और प्रियंका की कहानी कुछ आगे बढ़ पाती इससे पहले ही एक ऐसी घटना हुई जिसके बाद प्रियंका ने शाहिद से दूरी बना ली और एक्टर ने धोखा देने का आरोप लगाया था. चलिए बताते हैं पूरा किस्सा.

शाहिद कपूर का नाम सिर्फ करीना कपूर से ही नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा के साथ भी जुड़ा था. हालांकि दोनों एक्ट्रेसेस संग उनकी लव लाइफ किसी मुकाम पर नहीं पहुंच पाईं. करीना ने सैफ अली खान से शादी कर ली, प्रियंका ने निक जोनास से और खुद शाहिद ने मीरा राजपूत से. तीनों अब अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं और एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब शाहिद और प्रियंका के अफेयर के की खबरें मीडिया में छाई रहती थीं. कहते हैं कि करीना से अलग होने के बाद शाहिद प्रियंका के करीब आए थे.

प्रियंका के घर इनकम टैक्स का छापा
प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर ने एक साथ फिल्म ‘कमीने’ में काम किया और दोनों करीब आ गए. इनके रिश्ते का खुलासा तब हुआ था जब इनकम टैक्स विभाग की सुबह-सुबह प्रियंका के घर पर छापेमारी हुई. मीडिया की खबरों के मुताबिक, उस समय प्रियंका के घर पर शाहिद मौजूद थे और दस्तक होने पर घर का दरवाजा शाहिद ने ही खोला था. इस खबर के बाहर आते ही बॉलीवुड के गलियारों में इनके इश्क की चर्चा होने लगी.

ये भी पढ़िए-शाहरुख खान के फेमस गाने पर चीनी बच्चे का धांसू डांस, सलमान की Ex गर्लफ्रेंड ने लुटाया प्यार, वायरल हो रहा VIDEO

प्रियंका की अनदेखी से शाहिद को लगा था झटका
हालांकि, प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर के इश्क की दास्तां आगे नहीं बढ़ पाई. कहते हैं कि प्रियंका ने थोड़े समय बाद शाहिद से दूरी बनानी शुरू कर दी. जहां हर समय दोनों साथ बिताते थे अब प्रियंका मिलने से भी कतराने लगी. मीडिया की खबरों के मुताबिक शक होने पर शाहिद और प्रियंका के एक कॉमन फ्रेंड को इसका पता लगाने की जिम्मेदारी दी गई. फ्रेंड ने बताया कि प्रियंका अब शाहिद से पीछा छुड़ाना चाह रही हैं क्योंकि वह एक बड़े स्टार के साथ करीब आ रहीं है. यह सुनते ही शाहिद को झटका लगा था.

ये भी पढ़िए-अमिताभ बच्चन के लाल होठ देख जब भड़क उठे थे ऋषिकेश मुखर्जी, बोले-जाओ लिपिस्टिक हटाकर आओ, सन्न रह गए थे बिग बी

बिना नाम लिए धोखा देने का लगाया था आरोप
दो-दो बार फिल्मी दुनिया के हसीनाओं से धोखा खाने के बाद शाहिद कपूर ने दिल्ली की लड़की मीरा राजपूत संग घर बसा लिया. मीरा और शाहिद अपने दो बच्चों के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं. एक बार करण जौहर के फेमस शो ‘कॉफी विद करण’  पहुंचें  शाहिद ने बिना नाम लिए बताया था कि एक फेमस सेलिब्रटी ने उन्हें चीट किया था. ऐसा माना गया कि उनका इशारा प्रियंका चोपड़ा की तरफ ही था.

Tags: Entertainment Throwback, Priyanka Chopra, Shahid kapoor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें