मीनाक्षी शेषाद्री अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रही थीं.
मुंबईः 90 के दशक में ऐसी कई अभिनेत्रियां थीं, जिनका इंडस्ट्री में बोलबाला होता था. रवीना टंडन से लेकर करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), जूही चावला (Juhi Chawla) तक, ये ऐसी अभिनेत्रियां थीं जिन्होंने ने ना सिर्फ बॉलीवुड के सभी सुपरस्टार्स के साथ काम किया, सभी बड़े डायरेक्टर्स के साथ भी काम किया. इन्हीं में से एक हैं मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Seshadri), जो 90 के दशक में बड़े पर्दे और बॉक्स ऑफिस पर राज करती थीं. आज वह भले ही इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन किसी पहचान की मोहताज बिलकुल नहीं हैं. उन दिनों मीनाक्षी ने कई हिट फिल्में दीं. खासकर सनी देओल (Sunny Deol) के साथ आई ‘दामिनी’ के लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी.
मीनाक्षी ने फिल्मों से तो खूब शोहरत हासिल की ही, साथ ही साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं. खबरों के अनुसार, अभिनेत्री जब अपने करियर के पीक पर थीं, एक जाने-माने सिंगर के प्यार में पड़ गई थीं. सिंगर के साथ उन दिनों उनके प्यार के किस्से आम हो गए थे. ये सिंगर थे कुमार सानू, जिनके साथ मीनाक्षी शेषाद्री के अफेयर के खूब चर्चे थे.
जब मीनाक्षी और कुमार सानू के प्यार की सुर्खियां हर तरफ थीं, तब अभिनेत्री ‘जुर्म’ में काम कर रही थीं. इसी फिल्म के रिलीज होते-होते दोनों के प्यार के चर्चे हर तरफ आम हो चुके थे, लेकिन कुमार सानू तब शादीशुदा थे. जैसे ही सिंगर के घर तक ये बात पहुंची, घर में बवाल मच गया. यही नहीं, सिंगर की पत्नी को जब उनके अफेयर की बात पता चली तो वह इतनी हर्ट हुईं कि उन्होंने सिंगर को तलाक ही दे दिया.
लेकिन, जिस प्यार के चलते कुमार सानू अपनी पत्नी से अलग हो गए, वो ज्यादा दिन उनके साथ नहीं रह पाया. आगे चलकर मीनाक्षी और कुमार सानू के रिश्ते में भी खटास आ गई और फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. कुमार सानू से अलग होते ही मीनाक्षी ने बैंकर हरीश मैसूर से शादी कर ली और बॉलीवुड से ही दूरी बना ली. हरीश से शादी के बाद मीनाक्षी ने बॉलीवुड को ही नहीं भारत को भी छोड़ दिया और विदेश में जाकर सेटल हो गईं. हालांकि, कुछ समय पहले अभिनेत्री एक सिंगिंग रियेलिटी शो में पहुंची थीं, जहां उन्होंने शादी के बाद की अपनी जिंदगी पर भी खुलकर चर्चा की.
.
Tags: Bollywood actress, Entertainment, Sunny deol