होम /न्यूज /मनोरंजन /'तुम तो ठहरे परदेसी' गाने से रातोंरात बने स्टार, गिनीज बुक में दर्ज हुआ सॉन्ग, अब कहां हैं अल्ताफ राजा?

'तुम तो ठहरे परदेसी' गाने से रातोंरात बने स्टार, गिनीज बुक में दर्ज हुआ सॉन्ग, अब कहां हैं अल्ताफ राजा?

अल्ताफ राजा ने कई यादगार गाने गाए हैं. (फोटो साभार: Instagram@altafraja_official)

अल्ताफ राजा ने कई यादगार गाने गाए हैं. (फोटो साभार: Instagram@altafraja_official)

Where Is Altaf Raja Now: 'तुम तो ठहरे परदेसी', 'जा बेवफा जा' जैसे गानों से अल्ताफ राजा 90 के दौर में काफी पॉपुलर हो गए ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: अल्ताफ राजा (Altaf Raja) अपने पहले गाने ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ से युवाओं के दिलों पर राज करने लगे थे. 90 के दौर में शायद ही कोई हो, जिसने उनके गाने से खुद को कनेक्ट न किया हो. उनके गाने सुनकर प्यार में डूबे नौजवानों के दिलों को बड़ी राहत मिलती थी. उनकी आवाज सीधे दिल में उतर जाती है. अल्ताफ राजा आजकल क्या कर रहे हैं? आइए, जानते हैं.

अल्ताफ राजा की परवरिश संगीतमय माहौल में हुई थी. उनके माता-पिता एक कव्वाली गायक थे, इसलिए गीत-संगीत उनके रगों में है. हालांकि, शुरू में सिंगर बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं थी, लेकिन एक दिन जब वे फिल्म ‘रात और दिन’ का गाना ‘दिल की गिरह खोल दो’ सुन रहे थे, तो उनका मन बदल गया. इस गाने ने उनके दिल को ऐसे छुआ कि उनके भीतर सोया हुआ सिंगर जाग गया और उन्होंने गायक बनने की ठा ली.

अल्ताफ राजा का जब पहला गाना ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ रिलीज हुआ, तो वे रातोंरात स्टार बन गए. क्या बच्चे, क्या जवान, हर उम्र के लोगों ने उनकी अनोखी आवाज के जादू को दिल में महसूस किया. यह गाना बस-ऑटो और शादी-पार्टियों में खूब बजता था. गाने के कैसेट की बेतहाशा बिक्री हुई, जिसकी गूंज विदेश तक सुनाई दी.

संगीत की दुनिया में सक्रिय हैं अल्ताफ राजा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अल्ताफ राजा के सोलो एल्बम ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि इसका नाम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज हो गया. उस समय, इस सोलो एल्बम की भारत में सबसे ज्यादा बिक्री हुई थी. बड़े गायकों में उनकी गिनती होने लगी. वे कुछ महीनों पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आए थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे म्यूजिक इंडस्ट्री में सक्रिय बने हुए हैं और गाने भी गाते रहते हैं.

Altaf Raja tum to thehre pardesi, Altaf Raja songs, altaf raja famous Song, Altaf Raja wife, Altaf Raja real name, altaf Raja current news, Altaf Raja biography, Altaf Raja wikipedia, where is Altaf Raja, Best Songs of altaf raja, Altaf Raja new song, Altaf Raja Best Songs, Altaf Raja Now, Altaf Raja family, Altaf Raja career, Altaf Raja age, Tum To thehre Pardesi Singer Altaf Raja, Altaf Raja jaa bewafa jaa, Altaf Raja Bollywood songs, Altaf Raja Life Story, Altaf Raja history

(फोटो साभार: Instagram@altafraja_official)

सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं अल्ताफ राजा
अल्ताफ राजा ने एमएक्स प्लेयर पर मौजूद वेब सीरीज ‘इंदौरी इश्क’ में गाना गाया है जो 2021 को रिलीज हुई थी. उन्होंने इसी नाम के कव्वाली गाने को गुजराती फिल्म ‘सोनू तने मारा पर भरोसा नै के’ में गाया है जो पहला कव्वाली गाना है जो गुजराती भाषा में गुनगुनाया गया. वे अलग-अलग इवेंट मे शिरकत करते रहते हैं, जहां फैंस की फरमाइश पर गाने भी सुनाते हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी गानों और गायकी की झलकियां इंस्टाग्राम पर दिखाते रहते हैं. सिंगर के फैंस वीडियोज पर कमेंट करके उनके लिए प्यार जताते रहते हैं.

बॉलीवुड फिल्मों में भी गाए गाने
अल्ताफ राजा ने ‘जा बेवफा जा’, ‘आंखें ही न रोई’ और ‘पहले तो कभी कभी’ जैसे कई यादगार गाने गाए हैं. 55 साल के अल्ताफ राजा ने प्लेबैक सिंगर के तौर पर बॉलीवुड फिल्मों में कई गाने गाए थे. उन्होंने ‘दिल लगाना’ (फिल्म हंटर), ‘झोलू राम’ (फिल्म घनचक्कर), ‘तुमसे कितना’ (फिल्म कंपनी) जैसे कई गाने गाए थे. दर्शकों ने ‘दिल के टुकड़े हजार हुए’ और ‘एक दर्द सभी को होता है’ जैसे एल्बमों को काफी पसंद किया था.

Tags: Entertainment news., Singer

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें