दीपिका पादुकोण अपनी बहन के बेहद करीब हैं.
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और उनकी बहन अनिशा पादुकोण एक-दूसरे से कितना प्यार करती हैं, ये अक्सर सोशल मीडिया पर नजर आ ही जाता है. हाल ही में अपनी बहन के बर्थडे पर भी दीपिका ने एक खूबसूरत नोट शेयर कर खूब प्यार लुटाया था. दीपिका और अनिशा के बीच कमाल की बॉन्डिंग हैं. अकसर दीपिका और अनिशा को एक साथ देखा जाता है. लेकिन क्या आप रणवीर सिंह की साली और दीपिका पादुकोण की बहन अनिशा के बारे में जानते हैं कि वह रियल लाइफ आखिर करती क्या हैं, चलिए हम बताते हैं.
दीपिका पादुकोण का नाम आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. अपने काम से ही दीपिका लाइम लाइट में बनी रहती हैं. सुर्खियों में बने रहने के लिए दीपिका को कुछ अलग नहीं करना पड़ता वह अपने काम से ही लोगों के दिलों पर राज करती हैं. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की तस्वीरें और फिल्में का जादू खूब देखा जाता है. काम के अलावा दीपिका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में भी छाई रहती हैं.
गोल्फ प्लेयर हैं अनिशा पादुकोण
दीपिका पादुकोण और अनिशा के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. उनकी उम्र में भी 5 साल का अंतर है. दोनों ने बेंगलुरु में अपना बचपन बीताया है. बात अगर अनिशा की पढ़ाई की करें तो माउंट कार्मेल कॉलेज से पढ़ाई कर चुकीं अनिशा ने भी अपने पिता की तरह करियर बनाने के लिए स्पोर्ट्स को ही सही चुना. दीपिका और अनिशा के पिता प्रकाश पादुकोण भी जाने माने बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं. दीपिका की तरह अनिशा भी अपने पिता को आइडल मानती हैं. यही वजह है कि अनिशा आज सक्सेफुल गोल्फ प्लेयर हैं.
सिंपल लाइफ जीना पसंद करती हैं अनिशा
ऐसे धनी परिवार में जन्म लेने के बाद भी अनीशा काफी सिंपल लाइफस्टाइल जीना पसंद करती हैं. फेमस फैमिली से ताल्लुक रखने वाली अनिषा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. सोशल मीडिया पर भी वह बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहती. उनकी गिनी चुनी तस्वीरें ही है जो इस वक्त लोगों के सामने है. जहां दीपिका ग्लैमर के मामले में सुपरस्टार हैं वहीं अनिषा काफी सिंपल और सादगी से रहना पसंद करती हैं.
अनिशा ने बढ़ाया देश का गौरव
रणवीर सिंह की साली अनिशा पादुकोण पेशे से एक गोल्फ प्लेयर हैं. वह कई बार अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत को रिप्रजेंट कर चुकी हैं. देश का गौरव बढ़ा चुकी है. कहा जाता है कि अनिशा महज 12 साल की थीं जब से वह गोल्फ खेल रही हैं. खेल में अनिशा का इंट्रेस्ट बचपन से रहा है. गोल्फ के अलावा क्रिकेट, टेनिस, बैडमिंटन और हॉकी जैसे खेलों में भी अनिशा पादुकोण अपना दमखम दिखा चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, Entertainment news., Entertainment Special, Ranveer Singh