सुशांत सिंह राजपूत और सिद्धार्थ पिठानी.
मुंबई. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह (KK Singh) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ विभिन्न आरोप लगाते हुए पटना में मुकदमा दर्ज कराया है. उसके बाद से यह केस पूरी तरह से बदल गया. अब इस केस की जांच में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस से जुड़े सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) ऐसे ही एक शख्स हैं, जो इस मामले में गहरे राज बता सकते हैं.
मुकदमें में सुशांत के पिता ने उनके बेटे से पैसे लेने और मीडिया के साथ अपनी मेडिकल रिपोर्ट का खुलासा करने की धमकी देना जैसे आरोप शामिल थे. रिया पटना के बजाय की मुंबई पुलिस से ही जांच कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) चली गईं. रिया ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसे राजपूत के पिता और बहनोई ओपी सिंह, एडीजी हरियाणा पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर में झूठा फंसाया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका में रिया चक्रवर्ती ने यह भी आरोप लगाया कि ओपी सिंह ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी पर उनके बारे में सवाल उठाने के लिए दबाव डाला. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ ने इस घटना के बारे में मुंबई पुलिस को एक ई-मेल लिखा, जिसमें उन्होंने 22 जुलाई को सुशांत के साले और बहन मीतू सिंह ने एक कॉन्फ्रेंस फोन कॉल किया, जिसमें रिया चक्रवर्ती और उसके खर्चों के बारे में जानकारी दी गई.
ई-मेल में आगे लिखा है कि 27 जुलाई को ओपी सिंह की ओर से पिठानी को एक और कॉल आया, जिसमें उन्होंने रिया के खिलाफ बिहार पुलिस को बयान देने को कहा. क्लोज फ्रेंड और रूम मेट रह चुके सिद्धार्थ पिठानी से मुंबई पुलिस पूछताछ कर चुकी है. सिद्धार्थ पिठानी ने एक्टर की वित्तीय स्थिति, बिजनेस डीलिंग और बॉलीवुड में उनकी प्रोफाइल पुलिस के साथ साझा की थी. रिया की इंस्टाग्राम तस्वीरों के इमेज क्रेडिट में कहा गया है कि उन्हें सिद्धार्थ पिठानी ने क्लिक किया था. आप इस एक तस्वीर में पिठानी को दिया गया इमेज क्रेडिट देख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rhea chakraborty, Supreme Court, Sushant singh Rajput, Sushant Singh Rajput Suicide
किसिंग सीन से लूटी लाइमलाइट, फिर 13 साल पुरानी नोज रिंग पहन डायरेक्टर को किया इंप्रेस; अनुपमा ने किया खुलासा
कभी चॉल में बीता बचपन, पड़ोसी संग शेयर किया बाथरूम, रिजेक्शन भी झेले, अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के हैं हसबैंड
भरतपुर विमान हादसा: 12 फीट गहरा गड्डा हुआ, 500 मीटर के दायरे में फैला मलबा, पायलट लापता