होम /न्यूज /मनोरंजन /जब वहीदा रहमान ने बनवाई थी कुंडली, चमक उठा नसीब, हैरान करने वाला है किस्सा

जब वहीदा रहमान ने बनवाई थी कुंडली, चमक उठा नसीब, हैरान करने वाला है किस्सा

फिल्म के एक सीन में वहीदा रहमान और देव आनंद. (फोटो साभार: Movies N Memories/Twitter)

फिल्म के एक सीन में वहीदा रहमान और देव आनंद. (फोटो साभार: Movies N Memories/Twitter)

Waheeda Rehman Life story : हिंदी सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक वहीदा रहमान ने हाल ही में अपना 85वां जन्मदिन मना ...अधिक पढ़ें

मुंबई: हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) भले ही 85 साल की हो गई हैं, लेकिन उनका ग्रेस कम नहीं हुआ है. 3 फरवरी 1938 में तमिलनाडु के चेंगलपट्टु में पैदा हुईं वहीदा 50-60 के दशक में अपनी खूबसूरत अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. देव आनंद (Dev Anand) के साथ वहीदा की फिल्म ‘गाइड’ (Guide) एक यादगार फिल्म है. एक्टिंग और डांस में पारंगत खूबसूरत वहीदा जब-जब पर्दे पर आती तो लाखों लोगों को दीवाना बना देतीं. ऐसी एक्ट्रेस को अपनी लाइफ में रिजेक्शन झेलना पड़ा था.

वहीदा रहमान गजब की डांसर हैं, लेकिन डांस सीखने के लिए उन्हें काफी मुश्किल से जूझना पड़ा था. वहीदा ने अपने डांस स्किल्स को लेकर एक रियलिटी शो में खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें डांस सीखने की ललक बचपन से ही थी चूंकि वह मुस्लिम थीं, इसलिए भरतनाट्यम सिखाने से गुरु जी ने मना कर दिया था.

रिजेक्ट होने पर भी वहीदा ने कोशिश नहीं छोड़ी
वहीदा रहमान ने शो पर बताया था कि ‘गुरु जी ने डांस सिखाने से मना तो कर दिया था लेकिन मुझे सीखने की धुन सवार थी. मैं अपने दोस्त को उनके पास सिफारिश करने के लिए भेजती रही. एक दिन उन्होंने उससे मेरी कुंडली लेकर आने को कहा पर हमारे यहां तो कुंडली नहीं बनवाते हैं. फिर उन्होंने में मेरी डेट ऑफ बर्थ मांगी खुद ही कुंडली बनवाई. जब मेरी कुंडली देखी तो आश्चर्य से बोले कि ये लड़की मेरी आखिरी और सबसे अच्छी स्टूडेंड होगी’. इस तरह वहीदा को उन्होंने डांस सिखाना शुरू कर दिया.

कुंडली की बात सही साबित हुई
गुरु जी की बात सही साबित हुई, वहीदा उनकी बेस्ट स्टूडेंट साबित हुईं. वहीदा ने यूं तो तेलुगू फिल्म ‘रोजुलु मारायई’ फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था फिर हिंदी सिनेमा में कदम रखा. कई फिल्मों में काम किया लेकिन ‘गाइड’ उनके फिल्मी करियर में मील का पत्थर साबित हुई.

देव आनंद के साथ पहली मुलाकात का किस्सा
ट्विंकल खन्ना को दिए एक इंटरव्यू में वहीदा रहमान ने फिल्म ‘गाइड’ और देव आनंद को लेकर एक मजेदार किस्सा बताया था. वहीदा ने बताया था कि ‘मैं देव आनंद साहब से जब पहली बार मिली तो मैंने कहा, नमस्ते देव साहब और उन्होंने कहा, देव साहब, वो कौन है ? फिर मुझसे कहा कि मुझे सिर्फ देव कहो’. देव आनंद के डीसेंट फ्लर्ट को बताते हुए वहीदा शर्मा गई थीं. ट्विंकल ने पूछा कि कैसे फ्लर्टिंग की थी ? क्या उन्होंने कहा था कि आप बहुत खूबसूरत हैं ? तो वहीदा ने बताया था कि नहीं…ऐसा कुछ नहीं कहा था. जब हम गाइड को लेकर बात कर रहे थे तो चेतन आनंद और अंग्रेज डायरेक्टर ने मुझे रिजेक्ट कर दिया था. उन्होंने कहा था, मेरा चेहरा अच्छा नहीं है और अंग्रेजी अच्छी नहीं है. इस पर देव आनंद ने कहा था कि ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता मेरी रोजी वहीदा ही होगी’.

ये भी पढ़िए-वहीदा रहमान के साथ दिख रहे इन 3 लड़कों को पहचाना…एक बना लाखों दिलों की धड़कन, एक की बेटी मचा रही हंगामा

‘गाइड’ से वहीदा हुईं मशहूर
वहीदा रहमान और देव आनंद की जोड़ी ‘गाइड’ में बहुत पसंद की गई. इसके अलावा वहीदा ने ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’, ‘चौदवीं का चांद’ , ‘साहब बीबी और गुलाम’ जैसी फिल्मों में शानदार काम किया. अब वहीदा अक्सर रियलिटी शो में बतौर जज हिस्सा लेती नजर आती हैं.

Tags: Bollywood Birthday, Dev Anand, Entertainment Throwback, Waheeda rehman

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें