अपने स्टार्डम के दौर में राजेश की मुलाकात 1966 में फैशन डिजाइनर और मॉडल अंजू महेंद्रू से हुई.
मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना ने साल मार्च 1973 में डिंपल कपाड़िया से शादी की थी. इससे पहले राजेश खन्ना करीब 7 सालों तक अंजू महेंद्रू के साथ रिलेशनशिप में रहे थे. यह भी कहा जाता है अंजू और राजेश खन्ना दोनों शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे और साथ में ही रहते थे. लेकिन अचानक दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
कई साल बाद अंजू महेंद्रू ने अपने रिश्ते को खुलकर बात की. साथ ही अंजू महेंद्रू ने ये भी बताया कि राजेश खन्ना का मूड बात-बात पर बिगड़ता था. साथ ही राजेश खन्ना ओवर पजेसिव भी रहते थे. इसी के चलते दोनों के रिश्ते में खटास आई थी.
ऐसे शुरू हुई थी सुपरस्टार की असली प्रेम कहानी!
29 दिसंबर 1942 में पंजाब के अमृतसर में जन्मे राजेश खन्ना का बचपन में नाम जतिन खन्ना था. राजेश खन्ना ने 24 साल की उम्र में 1966 में आखिरी खत फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी.
हालांकि इसके बाद राजेश खन्ना को फिल्में मिलनी कम नहीं हुईं. कुछ एवरेज, कुछ हिट और कुछ फ्लॉप देने के बाद साल आया 1971 का. इस साल राजेश खन्ना की फिल्म हाथी मेरे साथी ने बॉक्स ऑफिस का कांटा हिला डाला. साथ ही राजेश को सुपरस्टार बना दिया. अपने स्टार्डम के दौर में राजेश की मुलाकात 1966 में फैशन डिजाइनर और मॉडल अंजू महेंद्रू से हुई. दोनों के बीच दोस्ती हुई और प्यार हो गया. दोनों ने अपने रिश्ते को करीब 7 सालों तक जिया. इसके बाद 1972 में दोनों ने रास्ते अलग कर लिए.
ओवर पजेसिव थे राजेश खन्ना!
अंजू महेंद्रू ने अपने रिश्ते को लेकर कई सालों बाद खुलासे किए थे. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अंजू महेंद्रू ने बताया कि राजेश खन्ना बहुत मूडी इंसान थे. कई बार वे बात-बात पर चिढ़चिढ़ा जाते थे. साथ ही राजेश खन्ना ओवर पजेसिव भी थे. इस कारण हमारे रिश्ते के आखिरी सालों में काफी झगड़े होने लगे थे. इसी कारण हमारा रिश्ता मुकम्मल नहीं हो पाया. बता दें कि अंजू महेंद्रू से बदला लेने के लिए राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajesh khanna