होम /न्यूज /मनोरंजन /मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र, बनारसी साड़ी पहने... नई-नवेली दुल्हन के रूप में छाई यामी गौतम की फोटो

मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र, बनारसी साड़ी पहने... नई-नवेली दुल्हन के रूप में छाई यामी गौतम की फोटो

यामी गौतम ने शेयर किया शादी के बाद का फर्स्ट लुक. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @yamigautam)

यामी गौतम ने शेयर किया शादी के बाद का फर्स्ट लुक. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @yamigautam)

यामी गौतम (Yami Gautam) ने पहले वेडिंग और प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं और अब शादी के बाद का अपना पहला ...अधिक पढ़ें

    मुंबईः बॉलीवुड एक्‍ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने हाल ही में शादी की खबर देकर अपने फैंस को हैरान कर दिया. उन्होंने फिल्म ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)’ के डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) संग शादी रचाई है. जिसकी जानकारी उनके फैंस को तब मिली, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर की. अब एक्ट्रेस एक-एक कर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. पहले उन्होंने वेडिंग और प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं और अब शादी के बाद का अपना पहला लुक शेयर (Yami Gautam Post Wedding Look) किया है. जिसमें वह नई-नवेली दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

    फोटो में यामी रेड कलर की बनारसी साड़ी पहने नजर आ रही हैं. जिसके साथ उन्होंने हैवी जूलरी कैरी की है. लेकिन, इस फोटो को लेकर जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है उनके मांग में भरे सिंदूर और मंगलसूत्र की. यामी ने मांग में ढेर सारा सिंदूर भर रखा है और एक छोटा सा प्यारा मंगलसूत्र पहना है. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटो शेयर करते हुए यामी ने गुजराती और इंग्लिश में कैप्शन लिखा है.

    यामी ने इस फोटो को शेयर करते हुए वसंत का स्वागत भी किया है. यामी लिखती हैं – ‘चलिए स्प्रिंग सीजन का स्वागत करते हैं.’ इससे पहले एक्ट्रेस की प्री-वेडिंग सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. एक्ट्रेस ने अपनी मेंहदी से लेकर हल्दी सेरेमनी तक की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें उनके फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

    yami gautam, yami gautam marriage

    (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @yamigautam)

    बता दें, यामी अपनी शादी के कई फंक्शन में रेड कलर के जोड़े में नजर आईं. प्री-वेडिंग सेरेमनी से लेकर उनकी वेडिंग सेरेमनी में भी उन्हें लाल जोड़े में देखा गया. वहीं पहाड़ी लुक के साथ ही उन्होंने पंजाबी चूड़े और कलीरे भी पहन रखे थे. जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. यामी की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए उनके सेलिब्रिटी दोस्त उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं. कंगना रनौत से लेकर विक्रांत मैसी तक ने एक्ट्रेस को शादी की शुभकामनाएं दी हैं.

    Tags: Aditya Dhar, Yami gautam

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें