यो यो हनी सिंह ने शेयर की फैमिली फोटो, वाइफ के साथ बहन और बहनोई भी आ रहे नजर

यो यो हनी सिंह (YO YO HONEY SINGH) ने कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपनी वाइफ शालिनी के साथ नजर आ रहे हैं.
यो यो हनी सिंह (YO YO HONEY SINGH) ने कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपनी वाइफ शालिनी के साथ नजर आ रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: January 26, 2021, 6:11 PM IST
नई दिल्ली. बॉलीवुड के पॉपुलर रैपर यो यो हनी सिंह (YO YO HONEY SINGH) ने कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपनी वाइफ शालिनी के साथ नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें हनी सिंह की बहन की शादी (आनंद कारज) के समय की हैं, जो गुरुद्वारे में हुई. इसी शादी की फोटोज में हनी सिंह अपनी वाइफ, बहन और बहनोई के साथ नजर आए.
हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर इस मौके की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं और शादीशुदा जोड़ी को बधाई दी. उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'स्नेहा और निखिल की हो गई जी, अब ये शादीशुदा है' साथ ही फैन्स से उन्होंने इस नई जोड़ी को बधाई देने को कहा. इससे पहले हनी सिंह ने बहन की सगाई का वीडियो भी शेयर किया था.

एक वक्त था जब हनी सिंह की आवाज का जादू हर युवा दिल पर छाता था, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि वह इंडस्ट्री से गायब हो गए. मीडिया में खबरें आई कि हनी सिंह शराब और ड्रग्स के आदी हो गए और उन्हें ठीक होने के लिए रीहैब सेंटर भेजा गया. 2 साल के बाद हनी सामने आए और उन्होंने बताया कि बाइपोलर डिसऑर्डर नाम की बीमारी के कारण वो किसी से बात नहीं कर पाते थे. इन सबके कारण हनी सिंह का करियर तक दांव पर लग गया. हनी सिंह अपने नए गाने 'लोका' की लॉन्चिग के दौरान मीडिया से बातचीत में ये भी कहा, 'मैं कभी भी रिहेब नहीं गया. मुझे पता है कि मुझे और मेरी जिंदगी को लेकर कई सारी रिपोर्ट सामने आई हैं. अब मैं शराब नहीं पीता हूं.'पंजाबी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में अपने गानों से धूम मचाने वाले हनी सिंह का जन्म 15 मार्च 1983 में हुआ था. उनका नाम हिरदेश सिंह ( Hirdesh Singh) है, जिसे बदलकर उन्होंने हनी सिंह रख लिया. एक शो के दौरान हनी ने अपनी पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) से भी सबको मिलवाया. उनकी लव स्टोरी स्कूल के वक्त से चल रही थी. हनी सिंह को शालिनी एक ही नज़र में पसंद आ गई थी.
हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर इस मौके की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं और शादीशुदा जोड़ी को बधाई दी. उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'स्नेहा और निखिल की हो गई जी, अब ये शादीशुदा है' साथ ही फैन्स से उन्होंने इस नई जोड़ी को बधाई देने को कहा. इससे पहले हनी सिंह ने बहन की सगाई का वीडियो भी शेयर किया था.

(फोटो साभारः Video Grab Instagram @yoyohoneysingh)
एक वक्त था जब हनी सिंह की आवाज का जादू हर युवा दिल पर छाता था, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि वह इंडस्ट्री से गायब हो गए. मीडिया में खबरें आई कि हनी सिंह शराब और ड्रग्स के आदी हो गए और उन्हें ठीक होने के लिए रीहैब सेंटर भेजा गया. 2 साल के बाद हनी सामने आए और उन्होंने बताया कि बाइपोलर डिसऑर्डर नाम की बीमारी के कारण वो किसी से बात नहीं कर पाते थे. इन सबके कारण हनी सिंह का करियर तक दांव पर लग गया. हनी सिंह अपने नए गाने 'लोका' की लॉन्चिग के दौरान मीडिया से बातचीत में ये भी कहा, 'मैं कभी भी रिहेब नहीं गया. मुझे पता है कि मुझे और मेरी जिंदगी को लेकर कई सारी रिपोर्ट सामने आई हैं. अब मैं शराब नहीं पीता हूं.'पंजाबी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में अपने गानों से धूम मचाने वाले हनी सिंह का जन्म 15 मार्च 1983 में हुआ था. उनका नाम हिरदेश सिंह ( Hirdesh Singh) है, जिसे बदलकर उन्होंने हनी सिंह रख लिया. एक शो के दौरान हनी ने अपनी पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) से भी सबको मिलवाया. उनकी लव स्टोरी स्कूल के वक्त से चल रही थी. हनी सिंह को शालिनी एक ही नज़र में पसंद आ गई थी.