कार्तिक आर्यन के पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी दमदार अभिनय के दम पर बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में सफल रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनकी गजह की फैन फॉलोइंग है. कार्तिक आए दिन अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसा-ऐसा पोस्ट शेयर करते रहते हैं, जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं.
इसी क्रम में कार्तिक अपने लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट से एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दरअसल, उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह डाइनिंग टेबल के पास बैठे नजर आ रहे हैं. साथ ही डाइनिंग टेबल पर कुछ खाने रखे हुए हैं. इस तस्वीर के साथ कार्तिक ने एक सवाल पूछा- ‘कौन कहता है डाइट फूड टेस्टी नहीं होता?’, फिर खुद ही उस सवाल का जवाब देते हुए लिखा- ‘मैं’.
कार्तिक आर्यन का पोस्ट वायरल
कार्तिक आर्यन का ये पोस्ट उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रहा है. लोग जमकर उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए हंसने वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं. इंटरनेट पर अब कार्तिक की ये तस्वीर और पोस्ट दोनों ही वायरल हो गए हैं. बता दें, कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फ्रेडी’ को लेकर काफी व्यस्त हैं, उनकी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.
फिल्म ‘फ्रेडी’ में वह अलाया एफ के साथ नजर आने वाले हैं, जो एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में कार्तिक को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखा जाएगा. फिल्म का निर्माण बालाजी टेलीफिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स द्वारा किया गया है, जिसका निर्देशन शशांक घोष ने किया है.
बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. कार्तिक की इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी. फिल्म ‘भूल भुलैया’ में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था. इसके बाद ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक को कास्ट किया गया था. कार्तिक के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी ने मुख्य किरदार निभाया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kartik aaryan