इस ऐड की शूटिंग के लिये प्रिया प्रकाश को मुंबई फिल्म सिटी में भी देखा गय था. प्रिया को इतनी बड़ी रकम अपनी पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही मिल गई है.
इंटरनेट पर सनसनी बन चुकी प्रिया प्रकाश वारियर ने आंख मारकर कुछ दिनों पहले कई सख्त लड़कों को पिघला दिया था. अब प्रिया दूसरी वजह से सबकी चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. इस बार प्रोफेशनल लाइफ के लिये. उन्होंने एक ब्रांड का कॉमर्शियल पाया है. और इस युवा एक्ट्रेस की पहली फिल्म अभी रिलीज होनी बाकी ही है. जिसका नाम उरु अदार लव है. जिसे मलयालम डायरेक्टर ओमर लुलु ने डायरेक्ट किया है. पर प्रिया ने इस ऐड के साथ लंबी छलांग लगा दी है. प्रिया को इस ऐड के लिये 1 करोड़ की रकम ऑफर हुई है. जी, आपने सही पढ़ा है. प्रिया को हाल ही में मुंबई फिल्म सिटी में भी देखा गया था.
ये है उनकी हाल की फोटो, जिसमें वे एक ब्रांड के लिये शूट करती दिख रही हैं.
प्रिया आंख मारकर और स्माइल देकर ग्लोबल सेंसेसन बन गई थीं. आज भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं. अपनी पहली फिल्म से पहले ही उन्होंने बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है.
उनकी पहली फिल्म उरु अदार लव में उनके साथी कलाकार होंगे नूरीन शरीफ और सियाध शाजहान. फिल्म की कहानी एक स्कूल के सीनियर सेकेंड्री स्टूडेंट्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है. यह फिल्म मलयालम के साथ ही तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें : प्रिया प्रकाश वारियर हो गई हैं JOBLESS, सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Priya Prakash Varrier, Viral
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा
रश्मिका मंदाना से समांथा तक, ये 5 हसीनाएं कमाती हैं करोड़ों, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति
IND vs AUS, 3rd ODI: करो-मरो के मैच में रोहित फ्लॉप बैटर को देंगे आखिरी मौका! प्लेइंग-11 में एक बदलाव तय