होम /न्यूज /मनोरंजन /प्रिया प्रकाश को एक ऐड के लिये मिल रहे हैं इतने रुपये कि सुनकर मुंह खुला रह जायेगा

प्रिया प्रकाश को एक ऐड के लिये मिल रहे हैं इतने रुपये कि सुनकर मुंह खुला रह जायेगा

इस ऐड की शूटिंग के लिये प्रिया प्रकाश को मुंबई फिल्म सिटी में भी देखा गय था. प्रिया को इतनी बड़ी रकम अपनी पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही मिल गई है.

इस ऐड की शूटिंग के लिये प्रिया प्रकाश को मुंबई फिल्म सिटी में भी देखा गय था. प्रिया को इतनी बड़ी रकम अपनी पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही मिल गई है.

इस ऐड की शूटिंग के लिये प्रिया प्रकाश को मुंबई फिल्म सिटी में भी देखा गय था. प्रिया को इतनी बड़ी रकम अपनी पहली फिल्म की ...अधिक पढ़ें

    इंटरनेट पर सनसनी बन चुकी प्रिया प्रकाश वारियर ने आंख मारकर कुछ दिनों पहले कई सख्त लड़कों को पिघला दिया था. अब प्रिया दूसरी वजह से सबकी चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. इस बार प्रोफेशनल लाइफ के लिये. उन्होंने एक ब्रांड का कॉमर्शियल पाया है. और इस युवा एक्ट्रेस की पहली फिल्म अभी रिलीज होनी बाकी ही है. जिसका नाम उरु अदार लव है. जिसे मलयालम डायरेक्टर ओमर लुलु ने डायरेक्ट किया है. पर प्रिया ने इस ऐड के साथ लंबी छलांग लगा दी है. प्रिया को इस ऐड के लिये 1 करोड़ की रकम ऑफर हुई है. जी, आपने सही पढ़ा है. प्रिया को हाल ही में मुंबई फिल्म सिटी में भी देखा गया था.

    ये है उनकी हाल की फोटो, जिसमें वे एक ब्रांड के लिये शूट करती दिख रही हैं.



    प्रिया आंख मारकर और स्माइल देकर ग्लोबल सेंसेसन बन गई थीं. आज भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं. अपनी पहली फिल्म से पहले ही उन्होंने बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है.

    उनकी पहली फिल्म उरु अदार लव में उनके साथी कलाकार होंगे नूरीन शरीफ और सियाध शाजहान. फिल्म की कहानी एक स्कूल के सीनियर सेकेंड्री स्टूडेंट्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है. यह फिल्म मलयालम के साथ ही तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज होगी.

    यह भी पढ़ें : प्रिया प्रकाश वारियर हो गई हैं JOBLESS, सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट

    Tags: Bollywood, Priya Prakash Varrier, Viral

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें