YRF ने 'पठान' के शो की टाइमिंग बढ़ाई.
मुंबई. बॉलीवुड के ‘बादशाह’ माने जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कमबैक मूवी को बड़ा रेस्पॉन्स मिला है. शाहरुख के लिए यह गणतंत्र दिवस (Republic Day) कई मायनों में खास बन गया है. बुधवार को रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने के मिल रहा है, इस कारण अधिकांश शो फुल चल रहे हैं. ऐसे में यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) की ओर से बीते बुधवार से रात का एक शो और बढ़ा दिया गया है.
शाहरुख के जो फैंस दिनभर बिजी रहते हैं और रात को समय निकाल पाते हैं, उनके लिए यह तोहफे जैसा है. दर्शकों के प्यार को देखते हुए वाईआरएफ की ओर से मिडनाइट शो की घोषणा की गई है. देर रात के इस शो से सभी दर्शकों को टिकट मिल सकेगा और वे अपने चहेते शाहरुख को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे.
रिपब्लिक डे पर बढ़ सकता है कलेक्शन
वीक के बीच में फिल्म के रिलीज होने के बावजूद बुधवार को महानगरों में ‘पठान’ के अधिकांश शो हाउसफुल रहे. शो के टिकिट्स को लेकर कई दर्शक परेशान भी हुए. इसे देखते हुए ही मिडनाइट शो एड करने का फैसला लिया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज यानी 26 जनवरी को फिल्म को काफी संख्या में दर्शक देखने पहुंचेगे. इससे फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
SALMAN KHAN: ‘KISI KA BHAI KISI KI JAAN’ TEASER IS HERE… #SalmanKhan arrives this #Eid with his latest offering: #KisiKaBhaiKisiKiJaan… Directed by #FarhadSamji. #KBKJ
Here’s #KBKJTeaser: https://t.co/AP3QbNVuEH pic.twitter.com/VFEW1FBis4
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2023
देशभक्ति पर आधारित फिल्म ‘पठान’ लोगों के लिए डबल ट्रीट की तरह थी. फिल्म में सलमान खान भी नजर आए. इसके अलावा फिल्म के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर भी सामने आया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Shah rukh khan, Shahrukh khan, Yashraj Films