जरीना वहाब को फिल्म 'चितचोर' से पहचान मिली थी. (फोटो साभार-instagram @zarinawahab123/soorajpancholi)
नई दिल्ली- ‘चितचोर’ और ‘गोपीकृष्ण’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जरीना वहाब (Zarina Wahab) एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. ये एक्ट्रेस आज यानी कि 3 मार्च से स्ट्रीम होने जा रही वेब सीरीज ‘ताज डिवाइडेड बाई ब्लड’ (Taj Divided By Blood) से एक लंबे अरसे बाद कमबैक कर रही हैं. जरीना वहाब ने भले ही हिंदी और मलयालम फिल्मों में अच्छी पहचान बना ली हो लेकिन इस इंडस्ट्री में इस एक्ट्रेस का सफर काफी संघर्षों भरा रहा है. जरीना वहाब को अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में ही काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.
जरीना वहाब ने जिस वक्त बॉलीवुड में कदम रखा था, उस वक्त हीरोइन बनने के लिए गोरा रंग होना बहुत जरूरी था. लेकिन जरीना सांवली थीं जिसकी वजह से फिल्मों में डेब्यू करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. इस एक्ट्रेस को उनके रंग की वजह से कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा. कहा जाता है कि एक दफा काम की तलाश में ये एक्ट्रेस राज कपूर के पास जा पहुंची थीं और राज कपूर ने उन्हें देखते ही रिजेक्ट कर दिया था. साथ ही उन्होंने जरीना से कहा था कि वह कभी एक्ट्रेस नहीं बन पाएंगी.
काबिलियत होने के बावजूद सिर्फ रंग की वजह से काम न मिल पाने के बाद ये एक्ट्रेस काफी निराश हो गई थीं. फिर जरीना की खूबियों को देखते हुए फिल्म निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी उन्हें अपनी फिल्म ‘गुड्डी’ में लेना चाहते थे. लेकिन यहां भी बात नहीं बन पाई और बाद में इस फिल्म में जया बच्चन को कास्ट किया गया.
डेब्यू फिल्म थी फ्लॉप-
इस एक्ट्रेस को 1974 में देव आनंद की फिल्म ‘इश्क इश्क इश्क’ से ब्रेक तो मिला, लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हो गई. उसके बाद इस एक्ट्रेस ने ‘घरौंदा’, ‘अनपढ़’, ‘सावन को आने दो’, ‘तुम्हारे लिए’ जैसी फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया.
20 दिन में ही कर ली शादी-
इस दौरान फिल्म ‘कलंक का टीका’ के सेट पर जरीना की मुलाकात आदित्य पंचोली से हुई. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए और 20 दिन में ही जरीना वहाब ने अपने से 5 साल छोटे आदित्य पंचोली से शादी कर ली.
आदित्य पंचोली के रहे कई अफेयर्स-
इस एक्ट्रेस को प्रोफेशनल लाइफ के बाद अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी कुछ झेलना पड़ा था. जरीना वहाब के पति आदित्य पंचोली का एक बार नहीं बल्कि कई बार एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर रह चुका है. आदित्य अपने अफेयर्स से अक्सर सुर्खियों में छाए रहते थे.
कंगना संग 3 साल थे लिव-इन में-
यूं तो इस एक्टर का नाम कई बार कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ चुका है, लेकिन आदित्य पंचोली और कंगना रनौत (Aditya Pancholi- Kangana Ranaut Affair) के रिश्ते ने कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोरी थीं. ये कपल तकरीबन 3 सालों तक लिव इन रिलेशनशिप में था, जिसके बाद कंगना ने आदित्य पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. जबकि आदित्य ने कहा था कि वह कंगना से शादी करना चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया.
पूजा बेदी संग भी रहा रिश्ता-
कंगना से पहले आदित्य पंचोली एक्ट्रेस पूजा बेदी (Aditya Pancholi- Pooja Bedi Affair) के साथ सालों तक रिलेशनशिप में थे. शादीशुदा होने के बावजूद आदित्य पंचोली को ज्यादातर पब्लिक इवेंट्स में गर्लफ्रेंड पूजा बेदी के साथ ही देखा जाता था. लेकिन फिर इन दोनों के रास्ते भी अलग हो गए.
आदित्य पंचोली के कई बार धोखा देने के बाद भी जरीना वहाब ने अपने बच्चों की खातिर उन्हें तलाक नहीं दिया और आज भी ये एक्ट्रेस अपना परिवार संभाले हुए हैं.
.
Tags: Actress Kangana, Aditya Pancholi, Entertainment Special
जब कमल हासन ने आमिर खान पर साधा निशाना, सत्य मेव जयते को लेकर कद दी बड़ी बात, बोले- 'मैं शो करने से ज्यादा...'
IPL Final: स्टेट टीम में हुई बेइज्जती, फिर बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट छीना, अब दिया मुंहतोड़ जवाब
गर्मी में फ्रिज नहीं हो रहा ठंडा-ठंडा, कूल-कूल, आजमाएं ये ट्रिक्स, बढ़ जाएगी कूलिंग, बचेंगे सर्विसिंग के पैसे