Zayed Khan Birthday : बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर जायद खान (Zayed Khan) भले ही लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन वह अपने लुक्स और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से फैंस के बीच बने रहते हैं. उनके मैक्कूलर बॉडी की लड़कियां आज भी दिवानी हैं. बता दें कि जायद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. आए दिन वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी वीडियो और फोटो वायरल होती रहती हैं, जिसकी वजह से वह फैंस से खूब वाहवाही बटोरते हैं.
आपको बता दें कि जायद खान ने बॉलीवुड में 2003 में ‘चुरा लिया है तुमने’ फिल्म से डेब्यू किया था और दूसरी ही फिल्म ‘मैं हूं ना’ में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के छोटे भाई के किरदार में खूब लोकप्रियता बटोरी थी. जायद खान को इस फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नोमिनेट भी किया गया था.
इन फिल्मों में किया काम
‘मैं हूं ना’ के बाद जायद ने ‘शादी नंबर वन’, ‘वादा’, ‘दस’, ‘फाइट क्लब’, ‘मिशन इस्तांबुल’ और ‘युवराज’ सहित अन्य फिल्मों की लेकिन उनकी ये फिल्में बॉक्स पर उतना असर नहीं डाल पाईं, जितनी लोगों को उनसे उम्मीद थी.
आखिरी बार वो बड़े पर्दे पर साल 2015 में फिल्म ‘शराफत गई तेल लेने’ में देखे गए. फिल्मों में कुछ खास सफलता नहीं मिलने के बाद जायद ने टीवी की ओर रुख किया और सीरियल ‘हासिल’ (2017-18) किया. लेकिन यहां भी वह ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाए और तबसे लेकर अब तक वह टीवी और बॉलीवुड से दूर हैं.
बचपन की दोस्त से रचाई शादी
एक्टर की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो, जायद ने अपनी बचपन की दोस्त मलाइका पारिख से शादी की है. कपल की शादी साल 2005 में हुई थी. मजेदार बात ये है कि जायद ने अपनी शादी से पहले अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए चार बार प्रपोज़ किया था. कहा जाता है कि उनकी वाइफ ने उन सभी अंगूठियों को आज तक संभाल कर रखा है. बता दें कि जायद और मलाइका से दो बेटे जिदान और आरिज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Birthday special, Bollywood Birthday, Zayed Khan