राखी सावंत
राखी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मैंने अपनी जिंदगी में कई सारी फिल्में, डांस शोज, रिएलीटी शोज किए हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब मैं किसी फिक्शन शो में दिखने वाली हूं. मेरा किरदार भी एक चुड़ैल का है जो मोहिनी की मदद करने आई है. मैं काफी समय से इस तरह के रोल की तलाश में थी. अब इस सीरियल का हिस्सा बन कर मैं काफी खुश हूं.' राखी ने ये भी खुलासा किया कि वो शो में डांस करती दिखेंगी. जहां मोहिनी कलबेलियां डांस करती दिखाई देगी, वहीं राखी गरबा करती नजर आएंगी."
टीवी शो मनमोहिनी की कहानी एक ऐसी चुड़ैल की कहानी है जो कि अपना सच्चा प्यार पाने के लिए तड़प रही है. अब देखना ये होगा कि राखी इसमें क्या नया करती हैं. हाल ही में राखी ने यूट्यूबर दीपक कलाल से शादी की घोषणा की वजह से सुर्खियों में थी. लेकिन फिर राखी और दीपक की शादी केवल लाइमलाइट लुटने की स्ट्रेटजी ही साबित हुई.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Entertainment, TV