ऋतिक ने इस फिल्म में दिल-आत्मा सब झोंक दिया था. (फोटो साभार: zoieakhtar/Instagram )
मुंबई: फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ (Zindagi Na Milegi Dobara) 15 जुलाई 2011 को रिलीज हुई थी. तीन दोस्तों की लाइफ की कहानी पर बनीं इस फिल्म को बेस्ट डायलॉग के लिए अवॉर्ड मिला था. फिल्म में कबीर की शादी होने वाली है, इससे पहले कबीर, इमरान और अर्जुन स्पेन छुट्टियां मनाने जाते हैं. इस दौरान उन्हें जीवन का एक अलग ही अनुभव मिलता है. जोया अख्तर (Zoya Akhtar) के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों का कुछ हटकर मनोरंजन किया था. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) , फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) , अभय देओल (Abhay Deol) कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) की यह फिल्म आज भी कई लोगों को अपनी जिंदगी की कहानी लगती है.
टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने कहा कि मुझे लगता है कि ये फिल्म कुछ ऐसी हिंदी फिल्मों में शुमार है जिसमें कोई गलत नोट नहीं है. ना ही कोई पल, डायलॉग, या इंटेशन है जो किसी को बुरा लगे. यह सच्ची कहानी लगती है. यह फिल्म हवा के ताजे झोंके की तरह दिल को छू लेने वाली है. इस फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर इस तरह की इंसान हैं जो प्रोजेक्शन और प्रवचन देने में भरोसा नहीं करती हैं. इसलिए जिसने भी इस फिल्म को देखा उसके दिल को छू लिया. ट्विटर पर भी ऋतिक ने अपने जज्बात शेयर किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhay deol, Farhan akhtar, Hrithik Roshan, Katrina kaif