फिल्म शूटिंग में शॉर्ट हो गई कैट की मिनी स्कर्ट

डबलिन में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कैट वॉर्डरोब मैलफंक्शन का शिकार हो गई पर ऐन मौके पर सलमान पहुंचे और उन्हें संभाल लिया।
डबलिन में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कैट वॉर्डरोब मैलफंक्शन का शिकार हो गई पर ऐन मौके पर सलमान पहुंचे और उन्हें संभाल लिया।
- News18India
- Last Updated: September 28, 2011, 9:52 AM IST
मुंबई। डबलिन में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कैट वॉर्डरोब मैलफंक्शन का शिकार हो गई पर ऐन मौके पर सलमान पहुंचे और उन्हें संभाल लिया। अपनी आने वाली फिल्म 'एक था टाइगर' के सेट पर शूटिंग के दौरान कैट सलमान खान के साथ डबलिन में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं।
कैट सफेद रंग के छोटे लिबास में साइकिल चलाने की कोशिश कर रही थीं। इस दौरान वो अचानक साइकिल से गिर पड़ी और उनकी मिनी स्कर्ट जरूरत से ज्यादा मिनी हो गई लेकिन बॉडीगार्ड सलमान ऐन वक्त पर पहुंचे और कैट को संभाल लिया।
सललमान का न्यू जर्सी के हॉस्पिटल में ऑपरेशन हुआ था। कुछ दिनों तक आराम करने के बाद ही सलमान ने डबलिन में कैट के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी।
कैट सफेद रंग के छोटे लिबास में साइकिल चलाने की कोशिश कर रही थीं। इस दौरान वो अचानक साइकिल से गिर पड़ी और उनकी मिनी स्कर्ट जरूरत से ज्यादा मिनी हो गई लेकिन बॉडीगार्ड सलमान ऐन वक्त पर पहुंचे और कैट को संभाल लिया।
सललमान का न्यू जर्सी के हॉस्पिटल में ऑपरेशन हुआ था। कुछ दिनों तक आराम करने के बाद ही सलमान ने डबलिन में कैट के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी।