अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उनकी बहन का बेटा किआन सबसे अच्छा दिखने वाला लड़का है और वह उसकी फोटो को अपने डेस्कटॉप पर वालपेपर के रूप में लगाना पसंद करेंगी। जब बुधवार को पत्रकारों ने करीना से पूछा कि वह अपने कम्प्यूटर पर किसकी तस्वीर लगाना पसंद करेंगी, तो उन्होंने कहा कि वह किआन कपूर की फोटो लगाना पसंद करेंगी।
अभिनेता सैफ अली खान के साथ वक्त गुजार रही करीना (31) ने बताया कि वह मेरी बहन करिश्मा का बेटा है। वह मेरी जिंदगी में इस वक्त सबसे अच्छा दिखने वाला इंसान है। उसके गाल बहुत लाल हैं, आंखें भी बड़ी-बड़ी हैं और उसके होठ सबसे अनोखे हैं।
करीना भारत में सोनी वायो लैपटॉप की ब्रांड अम्बेसडर हैं और उन्होंने यह बातें एक नए विज्ञापन अभियान की शुरुआत के मौके पर कही।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 07, 2012, 04:35 IST