होम /न्यूज /मनोरंजन /अब जापान में आमने-सामने होंगे सलमान और शाहरुख

अब जापान में आमने-सामने होंगे सलमान और शाहरुख

जापान में अबतक बॉलीवुड फिल्मों का बाजार सुस्त रहा है लेकिन इस बीच 'एक था टाइगर' से भारतीय फिल्मों के लिए यहां जगह बनाने की शुरुआत की जा रही है।

जापान में अबतक बॉलीवुड फिल्मों का बाजार सुस्त रहा है लेकिन इस बीच 'एक था टाइगर' से भारतीय फिल्मों के लिए यहां जगह बनाने की शुरुआत की जा रही है।

जापान में अबतक बॉलीवुड फिल्मों का बाजार सुस्त रहा है लेकिन इस बीच 'एक था टाइगर' से भारतीय फिल्मों के लिए यहां जगह बनाने ...अधिक पढ़ें

    मुंबई। जापान में अबतक बॉलीवुड फिल्मों का बाजार सुस्त रहा है लेकिन इस बीच यशराज फिल्मस ने सलमान खान की 'एक था टाइगर' से भारतीय फिल्मों के लिए यहां जगह बनाने की शुरुआत करने का फैसला किया है। निर्देशक कबीर खान ने जापान के फिल्म वितरक निकात्सु कार्पोरेशन के निमंत्रण पर पिछले सप्ताह जापान के चार शहरों का दौरा किया और 20 अप्रैल को यहां फिल्म रिलीज की जाएगी। लेकिन इस बीच व्यवसायिक कुशलता दिखाते हुए इरोज एंटरटेनमेंट ने 2007 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' को 'कोई सुरु रिने' नाम से 16 मार्च को 15 सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है।

    इन दोनों अभिनेताओं से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि रातोंरात किए गए इस फैसले का मतलब जापान के बाजार में सलमान से पहले शुरुआत करना है। सूत्र ने कहा कि जापान का ख्याल उस वक्त आया जब वाईआरएफ ने कबीर को जापान भेज कर 'एक था टाइगर' के जरिए बॉलीवुड का बाजार वहां खोलने का कदम उठाया। इरोज ने फौरन 'ओम शांति ओम' के जल्द प्रदर्शन का फैसला कर लिया।

    सात साल पुरानी फिल्म 'ओम शांति ओम' को प्रदर्शित करने की वजह जापान में पुर्नजन्म में अत्यधिक विश्वास और 'एक था टाइगर' से पहले प्रदर्शन की होड़ है। कबीर ने कहा कि मुझे पता है कि 'ओम शांति ओम' यहां रिलीज हो रही है लेकिन यह निक्कात्सु की योजना का हिस्सा नहीं है। हम पहले 'एक था टाइगर' 30 सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने वाले थे जिसकी संख्या अब 70 हो गई है।

    पहली योजना के मुताबिक 'एक था टाइगर' के साथ 'जब तक है जान', '3 इडियट्स' और 'डॉन 2' को रिलीज करना है। इन फिल्मों के जरिए उन्हें जापान में बॉलीवुड को पेश किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा कबीर यहां कुछ फिल्मों की शूटिंग शुरू करने की भी उम्मीद कर रहे हैं।

    Tags: Bollywood, Ek tha tiger, Japan, Mumbai, Om shanti om, Salman khan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें