होम /न्यूज /मनोरंजन /मनोज कुमार का अपमान, फराह के खिलाफ लेंगे एक्शन

मनोज कुमार का अपमान, फराह के खिलाफ लेंगे एक्शन

हिंदी सिनेमा के सौ साल पूरे होने वाले हैं और इस साल सिनेमा के लिए योगदान देने वालों के लिए बहुत कुछ किए जाने का एलान भी हो चुका है लेकिन विडंबना देखिए सम्मान के इस साल में मनोज कुमार जैसी हस्ती को फिर से अपमानित होना पड़ा है।

हिंदी सिनेमा के सौ साल पूरे होने वाले हैं और इस साल सिनेमा के लिए योगदान देने वालों के लिए बहुत कुछ किए जाने का एलान भी हो चुका है लेकिन विडंबना देखिए सम्मान के इस साल में मनोज कुमार जैसी हस्ती को फिर से अपमानित होना पड़ा है।

हिंदी सिनेमा के सौ साल पूरे होने वाले हैं और इस साल सिनेमा के लिए योगदान देने वालों के लिए बहुत कुछ किए जाने का एलान भी ...अधिक पढ़ें

    मुंबई। हिंदी सिनेमा के सौ साल पूरे होने वाले हैं और इस साल सिनेमा के लिए योगदान देने वालों के लिए बहुत कुछ किए जाने का एलान भी हो चुका है लेकिन विडंबना देखिए सम्मान के इस साल में मनोज कुमार जैसी हस्ती को फिर से अपमानित होना पड़ा है। फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में एक सीन में मनोज कुमार पर उड़ाए गए मजाक से हमेशा शांत रहने वाले मनोज कुमार का गुस्सा भी भड़क उठा था। फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख़ और श्रेयस तलपडे ने मनोज कुमार का ट्रेड मार्क सीन कर उनका मजाक उड़ाया था मनोज कुमार ने जब इसके खिलाफ आवाज उठाई तो फरहा और शाहरुख़ के होश उड़ गए, तुरंत मनोज कुमार से माफ़ी मांगी गई और सिनेमाघर से वो सीन हटा दिए गए।

    तब मनोज कुमार भी इसे छोटी सी गलती समझ कर शांत हो गए और मामला रफा दफा हो गया, लेकिन छह साल बाद अपमान का वो जिन्न बोतल से फिर बाहर आ गया है। दरअसल हाल ही में फरहा खान की फिल्म ‘ओम शाति ओम’ को जापान में रिलीज किया गया। फरहा खान फिल्म के प्रीमियर के लिए धूमधाम से जापान गई लेकिन इधर भारत में भारत कुमार गुस्से से लाल पीले हो गए, मनोज कुमार ने पहले शक जताया था कि जापान में रिलीज फिल्म से उनके सीन नहीं काटे गए हैं, लेकिन दो दिन पहले मनोज कुमार को अपने किसी मित्र के जरिये ये पुख्ता हो गया कि वो सीन अब भी फिल्म में मौजूद हैं। फिर क्या था मनोज कुमार ने कमर कस ली है। मनोज कुमार ने चेतावनी दे दी है कि वो फरहा के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। वो फरहा को इस बार माफ़ करने के मूड में नहीं हैं।

    लेकिन लगता है कि मनोज कुमार की इस नाराजगी को अब तक फरहा ने सीरियसली नहीं लिया है, जब उनसे मनोज कुमार के गुस्से की बात बताई गई तो मैडम ने ऐसी प्रतिक्रिया दी मानो उन्हें इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि मैं जापान में प्रिमियर के लिए जरुर गई थी, लेकिन मैंने वहां फिल्म नही देखी, इसलिए इस बात का अंदाजा मुझे नही है कि वो सीन उसमें थे या नही, 6 साल पहले सभी सीन डिलीट करवाया था, लेकिन अगर कोई पुराने प्रिंट को ओवरसीज में भेजा गया है तो उसकी जिम्मेदार मैं नहीं हूं।

    खैर ये तो तय है कि इस बार मनोज कुमार और फरहा खान का मामला काफी तूल पकड़ने वाला है लेकिन इन सब में हम किंग खान कैसे भूल सकते हैं पिछले बार लेजेन्ड्री एक्टर की भावनाओं का सम्मान कर शाहरुख़ खान भी मनोज कुमार के साथ माफीनामे की चाय पी कर आये थे। क्या इस बार वो अपनी जिम्मेदारी से दूर हो जाएंगे। शाहरुख़ इस फिल्म के सिर्फ हीरो ही नहीं थे बल्कि अपनी पत्नी गौरी के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे। जवाबदेही के सबसे बड़े हकदार तो वो भी हैं। मामला कहां तक जाता है ये तो पता नहीं लेकिन बात इस बार अपमान का है और वो भी दूसरी बार हुए अपमान का।

    Tags: Farah khan, Manoj kumar, Om shanti om, Shahrukh khan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें