6 साल पहले रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में मनोज कुमार के नक़ल वाले सीन को लेकर मनोज कुमार फरहा खान और शाहरुख से काफी नाराज हुए थे।
मुंबई। 6 साल पहले रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में मनोज कुमार के नक़ल वाले सीन को लेकर मनोज कुमार फरहा खान और शाहरुख से काफी नाराज हुए थे। उनकी नाराजगी को देखते हुए फिल्म से सीन को हटाना पड़ा था। लेकिन एक बार फिर उस सीन को लेकर हंगामा मचा है। दरअसल शाहरुख की ये फिल्म जापान में रिलीज हुई है। और खबर है कि इस बार फिल्म से सीन नहीं हटाए गए हैं।
ये खबर जैसे ही मनोज कुमार को लगी उनका गुस्सा होना तो लाजमी था। और इस बार तो मनोज कुमार ने लीगल एक्शन लेने का मन बना लिया है। मनोज कुमार की अगली कार्रवाई को लेकर शाहरुख खान को घबराहट होने लगी है, खबर है कि मनोज कुमार के घर पर मंगलवार को शाहरुख के बिजनस मैनेजर ने फोन किया और ये जानकारी लेनी चाही कि वो किस तरह की कानूनी कारर्वाई करेंगे और उनका वकील कौन होगा। मनोज कुमार ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि वो इस बार आरपार की लड़ाई के मूड में हैं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Manoj kumar, Om shanti om, Shahrukh khan