होम /न्यूज /मनोरंजन /फिर फूटा मनोज कुमार का गुस्सा, क्या डर गया बादशाह?

फिर फूटा मनोज कुमार का गुस्सा, क्या डर गया बादशाह?

6 साल पहले रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में मनोज कुमार के नक़ल वाले सीन को लेकर मनोज कुमार फरहा खान और शाहरुख से काफी नाराज हुए थे।

6 साल पहले रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में मनोज कुमार के नक़ल वाले सीन को लेकर मनोज कुमार फरहा खान और शाहरुख से काफी नाराज हुए थे।

6 साल पहले रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में मनोज कुमार के नक़ल वाले सीन को लेकर मनोज कुमार फरहा खान और शाहरुख ...अधिक पढ़ें

    मुंबई। 6 साल पहले रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में मनोज कुमार के नक़ल वाले सीन को लेकर मनोज कुमार फरहा खान और शाहरुख से काफी नाराज हुए थे। उनकी नाराजगी को देखते हुए फिल्म से सीन को हटाना पड़ा था। लेकिन एक बार फिर उस सीन को लेकर हंगामा मचा है। दरअसल शाहरुख की ये फिल्म जापान में रिलीज हुई है। और खबर है कि इस बार फिल्म से सीन नहीं हटाए गए हैं।

    ये खबर जैसे ही मनोज कुमार को लगी उनका गुस्सा होना तो लाजमी था। और इस बार तो मनोज कुमार ने लीगल एक्शन लेने का मन बना लिया है। मनोज कुमार की अगली कार्रवाई को लेकर शाहरुख खान को घबराहट होने लगी है, खबर है कि मनोज कुमार के घर पर मंगलवार को शाहरुख के बिजनस मैनेजर ने फोन किया और ये जानकारी लेनी चाही कि वो किस तरह की कानूनी कारर्वाई करेंगे और उनका वकील कौन होगा। मनोज कुमार ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि वो इस बार आरपार की लड़ाई के मूड में हैं

    Tags: Manoj kumar, Om shanti om, Shahrukh khan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें