बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने कहा है कि उनकी आने वाली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका पादुकोण ने बेहतरीन काम किया है।
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने कहा है कि उनकी आने वाली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका पादुकोण ने बेहतरीन काम किया है। शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का ट्रेलर लांच करने के बाद कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट के लिहाज से दीपिका पादुकोण ने चेन्नई एक्सप्रेस में कहीं अधिक बेहतरीन अभिनय किया है।
उन्होंने कहा पिछली दो तीन फिल्मों में दीपिका ने बहुत शानदार काम किया है। किंग खान ने कहा कि दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत मेरे साथ ओम शांति ओम से की थी। इसलिए मुझे लगता है कि मैं उसके साथ कोमल हूं और उसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी मेरी है। दीपिका के साथ एक बार फिर से काम करना काफी अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि फिल्म बनाना एक कठिन काम होता है। इसलिए लोगों को चाहिए कि फिल्म निर्माताओं का भी सम्मान करें।
गौरतलब है कि चेन्नई एक्सप्रेस शाहरुख के बैनर रेड चिलीज कंपनी द्वारा बनाई गई फिल्म है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म ईद के अवसर पर 08 अगस्त को प्रदर्शित होगी।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Mumbai, Om shanti om, Shahrukh khan