राजस्थान के जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सार्वजनिक रूप से धुम्रपान करने पर अभिनेता रणदीप हुड्डा के खिलाफ आज मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पूजा भट्ट द्वारा निर्मित फिल्म की रविवार को हुई शूटिंग में रणदीप हुड्डा और अभिनेत्री रिचा चड्डा ने भाग लिया था। इसी दौरान जिला कलेक्टर कक्ष के बाहर ही रणदीप ने सिगरेट के कस लगाए। जबकि पास ही धुम्रपान निषेध का बोर्ड भी लगा हुआ था।
अभिनेता के सिगरेट का कस लेते और धुंआ उड़ाने की तस्वीर समाचार पत्रों में छपने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए भुपालपुरा थाने में रणदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पिछले साल भी गणगौर घाट पर फिल्म अभिनेता रणवीर कपूर के सार्वजनिक रूप से धुम्रपान करने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 15, 2013, 14:56 IST