बॉलीवुड में इन दिनों रीमेक और जीवनी पर आधारित फिल्मों के निर्माण का चलन जोरो पर हैं, लेकिन बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान ऐसी फिल्मों के निर्माण में विश्वास नहीं रखती हैं। वहीदा ने कहा कि मैं रीमेक फिल्मों के निर्माण में विश्वास नहीं रखती हूं। मेरा मानना है कि ओरिजनल फिल्म कालजयी हुआ करती हैं और उसी तरह से फिल्म का निर्माण नहीं किया जा सकता है। यदि कोई इन फिल्मों का निर्माण करता भी है तो लोग उसकी पुरानी फिल्म से तुलना करने लगते हैं। यह अच्छी बात नहीं है।
बॉलीवुड में इन दिनों महान फिल्मकार गुरूदत्त और पाश्र्वगायक किशोर कुमार के जीवन पर आधारित फिल्मों के निर्माण किये जाने की चर्चा है। वहीदा ने कहा कि दोनों महान कलाकारों के जीवन में काफी उतार चढ़ाव आये। उनकी जिदंगी गम में डूबी हुयी और उदास थी। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि उनके जीवन पर आधारित फिल्मे भी काफी ट्रैजिक होंगी। फिल्म में उनसे जुड़ी कई ऐसी निजी बातें सामने आएंगी जो मेरे मुताबिक सही नहीं हैं।
वहीदा ने वर्तमान दौर को बॉलीवुड के लिये सर्वश्रेष्ठ बताया और कहा कि पहले की फिल्मे एक पूर्व निर्धारित ढर्रे पर बनती थीं, जिसमें ज्यादातर परिवार, लव स्टोरी, अमीरी-गरीबी को दर्शाया जाता था। आज का दर्शक कुछ अलग देखना चाहता है और फिल्मकार भी प्रयोग करने से नहीं हिचकिचाते। उन्होंने मुस्कुराते हुये कहा कि काश मैं आज के दौर में होती।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 29, 2013, 10:34 IST